हरियाणा के भिवानी की 19 साल की लेडी टीचर मनीषा का आखिरकार गुरुवार (21 अगस्त) को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मौत का राज खुलने के इंतजार में 8 दिन उसकी लाश अस्पताल में पड़ी रही। मनीषा की डेडबॉडी का 3 बार पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस ने इसे सुसाइड करार दि
.
मनीषा की मौत का गुस्सा भिवानी तक सीमित नहीं रहा बल्कि पूरे प्रदेश में फैल गया। छात्र संगठन सड़कों पर उतर आए। सरकार को भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट तक बंद करना पड़ा। मामला बिगड़ते देख CM को आधी रात (2 बजे) में बताना पड़ा कि हम जांच CBI को सौंप रहे हैं।
मनीषा तो पंचतत्व में विलीन हो गई लेकिन उसकी हत्या हुई या आत्महत्या की, यह राज अभी तक राज ही बना हुआ है। हरियाणा सरकार जांच जल्द CBI को सौंप देगी। मनीषा के 11 अगस्त को लापता होने से लेकर 21 अगस्त को अंतिम संस्कार तक क्या-क्या हुआ, यह जानने के लिए ऊपर फोटो में दिए प्ले बटन पर क्लिक करें…