Rini Ann George Reveals Young Politician Sent Her Vulgar Messages | ‘उसने मुझे फाइव स्टार होटल में बुलाया’: मलयालम एक्ट्रेस का केरल की प्रमुख पार्टी के नेता पर आरोप, बोलीं- कंप्लेन कर खुद को खतरे में डालूंगी

Actionpunjab
3 Min Read


7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने एक युवा पॉलिटिशियन पर उनके साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है। रिनी ने 20 अगस्त को कोच्चि में प्रेस से बात की और आरोप लगाया कि केरल की एक जानी-मानी राजनीतिक पार्टी का एक प्रमुख युवा नेता पिछले तीन साल से उनके साथ अनुचित व्यवहार कर रहा है। उनका दावा है कि उन्होंने पार्टी के सीनियर नेताओं से शिकायत की, लेकिन उनकी बात को अनसुनी कर दी गई।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को कोच्चि में मीडिया से बात करते हुए रिनी ने बताया कि वो सोशल मीडिया के जरिए पॉलिटिशियन के संपर्क में आईं। उस नेता का अनुचित व्यवहार तीन साल पहले शुरू हुआ, जब पहली बार उन्हें आपत्तिजनक मैसेज मिले। वो कहती हैं- ‘जब मैंने उसे बेनकाब करने की धमकी दी तो उसने कहा, तुम जाकर किसी को भी बता दो। किसे परवाह है?’

एक्ट्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि उस पॉलिटिशियन ने कई अन्य महिलाओं को भी प्रताड़ित किया है। लेकिन मीडिया से बातचीत में वो साफ करती हैं कि उन्होंने कोई असॉल्ट नहीं झेला है बल्कि उन्हें सिर्फ आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए हैं। रिनी बताती हैं कि उसने एक बार कहा था कि चलो किसी फाइव स्टार होटल में रूम बुक करते हैं, तुम्हें आना चाहिए। लेकिन बाद में उसने मुझे फिर से मैसेज करना शुरू कर दिया।

रिनी का यह भी दावा है कि उन्होंने उस नेता के खिलाफ पार्टी के सीनियर सदस्यों से शिकायत की थी, लेकिन एक्शन लेने के बजाय उसे प्रमुख पद दे दिया गया। हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इसके पीछे का रीजन बताती हुए वो कहती हैं- ‘अगर मैं शिकायत दर्ज कराऊंगी, तो मैं खुद को खतरे में डालूंगी। यही नतीजा होगा।’ उन्होंने कहा मैं देश की महिलाओं से आग्रह करती हूं कि वे जनप्रतिनिधियों का चुनाव सोच-समझकर करें। उन्होंने यह भी कहा कि वह संबंधित राजनीतिक दल को शर्मिंदा नहीं करना चाहती थीं।

एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि अब वो केवल इसलिए बोल रही हैं क्योंकि उन्हें अपने दोस्तों से पता चला है कि कई और महिलाओं को भी उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। वो उन महिलाओं के लिए आवाज उठा रही हैं।

रिनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो कई एड फिल्म का चेहरा रह चुकी हैं। इस साल उनकी फिल्म मलयालम फिल्म ‘916 कुंजूट्टन’ में रिलीज हुई थी। इसमें उनके काम की काफी तारीफ भी हुई थी।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *