पानीपत जिले की सीआईए टू पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले एक शातिर चोर को विकास नगर रेलवे लाइन अंडरपास के नजदीक चोरी की बाइक सहित काबू किया है। शातिर चोर चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में निकला था। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनीपत के मोहाना गांव के सतीश
.
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर विकास नगर रेलवे लाइन अंडर पास के नजदीक घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया।
सोनीपत का रहने वाला आरोपी
पूछताछ में उसने अपनी पहचान सोनीपत के मोहाना गांव के सतीश पुत्र ओमप्रकाश के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बाइक बीती 1 जनवरी को सेक्टर 25 पार्ट टू में एक खाली प्लाट के सामने से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में हनुमान कॉलोनी के लखन पुत्र राकेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
खाली प्लाट में छुपा रखी थी बाइक
प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की दो अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की दोनों बाइक आरोपी ने जीटी रोड गोहाना मोड़ के पास एक खाली प्लाट में छुपाकर खड़ी की हुई थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की दोनों बाइक बरामद की। पल्सर बाइक आरोपी ने 7 दिसंबर 2024 को सेक्टर 25 से चोरी की थी।
बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में सेक्टर 25 इंडो फॉर्म के रविंद्र पुत्र बलविंद्र की शिकायत पर अभियोग दर्ज है और दूसरी बाइक बीते जनवरी माह में दिल्ली से चोरी की थी।
शार्टकट तरीके से पैसे कमाने का लालच
प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने शार्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए एकाएक कर उक्त बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी वीरवार को चोरी की बाइक पर सवार होकर बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में निकला था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की कुल तीन बाइक बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया।
जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ सोनीपत जिले में हत्या व आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज है। आरोपी करीब 8 साल पहले जेल से बेल पर बाहर आया था।