भाजपा कार्यकार्ताओं ने सीएम मान का पुतला फूंका।
पंजाब के फरीदकोट में भाजपा की जिला इकाई ने यहां के तीनों विधानसभा क्षेत्रों फरीदकोट, कोटकपूरा और जैतो में सीएम के पुतले फूंकते हुए राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदेश भर में पार्टी द्वारा केंद्र सरकार की स्कीमों का आम लोगों को फायदा देने के लि
.
पार्टी के जिला प्रधान गौरव कक्कड़ की अगुआई में वर्करों ने फरीदकोट में थाना सिटी के सामने रोष प्रदर्शन किया। जबकि कोटकपूरा के बत्तियां वाला चौक और जैतो के बाजाखाना चौक में भी सीएम के पुतले फूंके गए। इस मौके पर प्रदर्शनकारी बीजेपी नेताओं ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की बढ़ रही लोकप्रियता को आम आदमी पार्टी की सरकार सहन नहीं कर पा रही है और राजनीतिक रंजिश की वजह से यह कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा पर डेटा चोरी करने के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी तो पंजाब और दिल्ली के विधानसभा चुनाव के समय कैंप लगाकर लोगों को झूठे सब्जबाग दिखाती रही हैं। जबकि भाजपा तो केंद्र सरकार की लोक भलाई स्कीमों का फायदा देने के लिए यह कैंप आयोजित कर रही है।
इस मौके पर पार्टी के सीनियर नेता दुर्गेश शर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव सुनीता गर्ग, मास्टर हरबंस लाल शर्मा, प्रदीप शर्मा, संदीप शर्मा, कृष्ण नारंग भी शामिल रहे।

भाजपा जिला प्रधान गौरव कक्कड़ ने जानकारी दी।
पंजाब में हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है आप सरकार-जिलाध्यक्ष इस मौके पर जिला प्रधान गौरव कक्कड़ ने कहा कि साढ़े तीन साल के कार्यकाल में हर फ्रंट पर फेल साबित हुई। आप सरकार प्रदेश के लोगों को केंद्र की स्कीम का फायदा नहीं दे रही। जिसके चलते ही पार्टी द्वारा इन स्कीमों का प्रचार प्रसार करने के लिए यह कैंप लगाए जा रहे हैं, लेकिन अब इन्हें जबरन बंद करवा कर सरकार धक्केशाही कर रही है, जिसे भाजपा कार्यकर्ता सहन नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।