लापता विनोद और तारावती की फाइल फोटो।
गुरुग्राम में लोगों के लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना फर्रुखनगर थाना क्षेत्र की है। पहला मामला 44 वर्षीय विनोद का है, जो दिल्ली गेट फर्रुखनगर का रहने वाला है। विनोद 18 अगस्त
.
वह चेकदार शर्ट और नीली जींस पहने हुए था। विनोद की पहचान के लिए जरूरी जानकारी में बताया गया है कि वह सांवले रंग का है। उसका कद 5 फीट 7 इंच है। वह दसवीं पास है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
दोनों मामलों में पुलिस टीमें सक्रिय हैं- SHO दूसरा मामला मोहम्मदपुर की रहने वाली 40 वर्षीय तारावती का है। वह 20 अगस्त से लापता हैं। तारावती क्रीम रंग का सूट-सलवार और सिर पर नीली चूंदड़ी पहने हुई थी। वह गोरे रंग की हैं और उनका कद करीब 5 फीट है। तारावती भी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस टीमें सक्रिय हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को विनोद या तारावती के बारे में कोई जानकारी मिले तो पुलिस को सूचित करें। इसके लिए गुरुग्राम पुलिस कंट्रोल रूम (0124-2316100/112), एसएचओ फर्रुखनगर (9999981841) या एमएचसी फर्रुखनगर (8595953233) से संपर्क किया जा सकता है।