होशियारपुर में ब्लास्ट के बाद जलता टैंकर।
पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार देर रात LPG से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। हादसा मंडियाला गांव में हुआ। बताया गया है कि यहां किसी मिनी ट्रक ने टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे टैंकर पलट गया और आग लग गई। गैस फैलने की वजह से आग घरों तक पहुंच गई।
.
हादसे में 100 से ज्यादा लोगों के झुलसने की सूचना है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है। लोगों को घरों से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। यहां से सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस के सीनियर अधिकारी और मंत्री रवजोत सिंह मौके पर पहुंचे। जालंधर, तलवाड़ा व दसूहा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं। एहतियात के तौर पर होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी अवतार सिंह ने बताया कि यह हादसा टैंकर के किसी वाहन से टकराने के बाद पलट जाने से हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी।
हादसे से जुड़ी तस्वीरें…

टैंकर में ब्लास्ट के बाद आग गांव मंडियाला तक पहुंच गई।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने टैंकर और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया।

अस्पताल में भर्ती आग में झुलसी महिला।