गांव मुहार जमशेर पहुंचे मंत्री बरिंद्र गोयल और तरुणप्रीत सिंह सौंद।
पंजाब के फाजिल्का जिले में तीन ओर से पाकिस्तान से घिरे गांव मुहार जमशेर पानी की चपेट में आ गया है। पाकिस्तान की तरफ से आ रहे पानी और सतलुज से ओवरफ्लो हुए पानी ने कई एकड़ फसलों को तबाह कर दिया है। हालातों का जायजा लेने के लिए आज पंजाब के जल स्रोत मंत्
.
जहां उन्होंने हालातों का जायजा लेते हुए लोगों को मदद का भरोसा देने के साथ साथ प्रभावित फसलों का मुआवजा देने की बात कही।
सतलुज में उफान, सरहदी इलाका प्रभावित
बता दे कि दोनों मंत्री को ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर गांव में जाना पड़ा। फाजिल्का का सरहदी इलाका पिछले एक हफ्ते से सतलुज के उफान से बुरी तरह प्रभावित है। कई गांवों का संपर्क टूट चुका है, खेत जलमग्न हैं और लोग ट्रैक्टर-ट्रालियों के सहारे आने-जाने को मजबूर हैं।

बुजुर्ग महिला से बातचीत करते मंत्री।
हालात का जायजा लेने और लोगों से सीधा संवाद कायम करने जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल और ग्रामीण विकास एवं पंचायती मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद सरहदी गांवों में पहुंचे। वहीं ढाणी सदा सिंह और आसपास के क्षेत्रों में पानी मुख्य रूप से खेतों में जमा है कई जगह पर सादकी संपर्क टूट चुका है।
मंत्रियों ने किसानों की समस्याएं सुनी
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर आज जल संसाधन मंत्री बरिंद्र कुमार गोयल ने गांव कांवावाली पत्तन और मुहार जमशेर का दौरा किया। वहीं, ग्रामीण विकास एवं पंचायती मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद भी मुहार जमशेर पहुंचे और लोगों का हालचाल जाना। दोनों मंत्रियों ने प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर अधिकारियों को तुरंत जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
बरिंद्र कुमार गोयल ने बताया कि डैमों पर पानी की आमद फिलहाल कम हो गई है और आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है।
बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य लोगों की तात्कालिक समस्याओं का समाधान करना और स्थायी उपायों के लिए जमीनी स्थिति का मूल्यांकन करना है। प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीमें, पशुपालन विभाग की टीमें और राशन लगातार भेजा जा रहा है। रात में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने किसानों के नंबर किए नोट
सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों को सेक्टरों में बांटकर सेक्टर अफसर तैनात किए हैं, ताकि हर परिवार तक सीधे मदद पहुंचाई जा सके। सभी गांवों के लोगों के संपर्क नंबर प्रशासन द्वारा एकत्र किए जा रहे हैं, ताकि हर व्यक्ति तक सहायता सुनिश्चित हो सके। मंत्रियों ने यह भी कहा कि विशेष गिरदावरी संबंधी आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं और किसानों के हर नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।
अधिकारियों को गांवों में रहकर तुरंत राहत देने के निर्देश दिए गए हैं।
पशु चारा और राहत पहुंचा रहा प्रशासन
मंत्री तरुणप्रीत ने सरहदी इलाके के लोगों की बहादुरी की सराहना की और कहा कि सरकार इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी है। विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना ने क्षेत्र की कच्ची जमीनों का मुद्दा उठाया, जिस पर बरिंद्र कुमार गोयल ने बताया कि समिति पहले से काम कर रही है। दोनों विधायक और जिला प्रशासन लगातार प्रभावित परिवारों तक पशु चारा और अन्य राहत पहुंचाने में लगे हुए हैं।