Private photos of women leaked on Telegram channel Mask Park Treehole Forum in China | चीन में टेलीग्राम चैनल पर महिलाओं की प्राइवेट तस्वीरें लीक: इस चैनल पर 1 लाख से ज्यादा मेंबर्स; स्कैंडल के खिलाफ कैंपेन को सरकार ने दबाया

Actionpunjab
3 Min Read


बीजिंग34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चीन में महिलाओं की प्राइवेसी से जुड़ा बड़ा स्कैंडल सामने आया है। टेलीग्राम पर चल रहे एक सीक्रेट चैनल मास्क पार्क ट्रीहोल फोरम (Mask Park Treehole Forum) में हजारों महिलाओं की इंटिमेट फोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे थे।

CNN की खबर के मुताबिक, चैनल के 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे। चीन में सिर्फ VPN के जरिए चैनल को एक्सेस किया जा सकता था। पीड़ितों में शामिल महिला Ms D (20) ने बताया- उनके एक्स-बॉयफ्रेंड ने उनकी निजी तस्वीरें लीक कर दीं।

Ms D के मुताबिक- उसे इसकी जानकारी तब मिली जब एक अनजान शख्स ने सबूत भेजकर बताया कि उसकी (Ms D) सोशल मीडिया डिटेल्स और वीडियो इस चैनल पर घूम रहे हैं। जब उसने एक्स-बॉयफ्रेंड से पूछा तो उसने 3 लोगों को तस्वीरें भेजने की बात मानी, लेकिन असल में लीक कहीं ज्यादा बड़ा था।

पीड़ित ने कहा, ‘यह घिनौना है…जैसे हमें बार-बार वर्बल रेप किया जा रहा हो, हैरानी की बात है कि ये लोग अपनी ही फैमिली के बारे में भी फैंटेसी कर रहे हैं।’ इस चैनल पर महिलाओं की तस्वीरों के साथ-साथ नाबालिगों, अपराधियों की रिश्तेदार महिलाओं की भी तस्वीरें डाली गई थीं।

यूं हुआ मामले का खुलासा

Ms D ने कहा कि पिछले महीने सोशल मीडिया पर इस बात खुलासा किया था। तब मामले ने तूल पकड़ा। बड़ी संख्या में चीनी महिलाओं ने ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया, चैनल की जांच की और रिपोर्ट करने के तरीके शेयर किए। नाराज महिलाओं ने स्लोगन दिया ‘No investigation, no kids’ (अगर सरकार जांच नहीं करेगी तो हम बच्चे पैदा नहीं करेंगे)।

सरकार बोली- चैनल बंद हुआ, लेकिन छोटे चैनल एक्टिव

मामले पर चीन सरकार का कहना है कि चैनल Mask Park Treehole Forum चैनल अब बंद हो चुका है, लेकिन छोटे-छोटे चैनल अब भी मौजूद हैं। सरकार ने कैंपेन पोस्ट्स को डिलीट और म्यूट करना शुरू कर दिया है। Mask Park सर्च करने पर अब यूजर्स को स्कैंडल से दूर कर दिया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *