Himachal News: Three boys from Punjab died lack of oxygen during Mani Mahesh Yatra Chamba | हिमाचल में पंजाब के 3 युवाओं की मौत: मणिमहेश यात्रा में ऑक्सीजन की कमी से गई जान; इनमें 2 पठानकोट, एक गुरदासपुर का – Bharmour News

Actionpunjab
3 Min Read


मणिमहेश यात्रा के दौरान पंजाब के 3 लड़कों की मौत

हिमाचल प्रदेश के मणिमहेश में बीती रात में दो और आज सुबह एक श्रद्धालु की मौत हो गई। तीनों श्रद्धालुओं की जान मणिमहेश यात्रा के दौरान ऑक्सीजन की कमी से गई है। इनके शव पोस्टमॉर्टम के लिए भरमौर लाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू क

.

मृतकों की पहचान पंजाब के पठानकोट के अमन (18), रोहित (18) और गुरुदासपुर के अनमोल (26) के तौर पर हुई है। अमन और रोहित के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद भरमौर में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, अमन को बीती रात को कमल कुंड से रेस्क्यू किया गया और गौरीकुंड में मौत हो गई, जबकि रोहित की मौत कुगती ट्रैक पर ऑक्सीजन की कमी से हुई है। वहीं अनमोल की मौत धंचो में आज सुबह 10 बजे हुई। माउंट ट्रेनिंग और एनडीआरएफ की टीम दोनों के शवों को भरमौर ला रही है।

प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा रोक

SDM भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि बीती रात और आज सुबह 3 श्रद्धालुओं की जान गई है। तीनों पंजाब के रहने वाले है।

भारी बारिश के कारण रोकी यात्रा: SDM

SDM भरमौर ने बताया कि पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण मणिमहेश यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के निर्देश दिए गए हैं। हिमाचल में बीते 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है।

वहीं भारी बारिश से पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे जगह जगह लैंडस्लाइड के कारण बंद पड़ा है। इससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। इससे कई जगह मणिमहेश यात्री फंसे हुए हैं।

14 श्रद्धालुओं की जा चुकी जान

बता दें कि इस बार मणिमहेश यात्रा आधिकारिक तौर 16 अगस्त को शुरू हुई और 31 अगस्त तक चलनी है। मगर इस बार भारी बारिश ने इस यात्रा में खलल डाला है। इसी तरह इस साल 14 श्रद्धालुओं की ऑक्सीजन की कमी और यात्रा के दौरान पत्थर लगने व गिरने से जान चली गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *