जलभराव के बीच से गाड़ी निकालते हुए क्रेन।
हिसार जिले के हांसी में रविवार को हांसी शहर के गीता चौक के नजदीक नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा टल गया। रविवार को हुई बारिश में हाईवे पर पानी भरने के कारण एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। काफी मशक्कत के बावजूद गाड़ी को नहीं उतारा जा सका, जिसके बाद क्
.
घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है।
सिरसा घर जा रहे थे, मां हुई बेहोश
जानकारी के अनुसार कार सवार युवक अपनी मां के साथ सिरसा स्थित अपने घर जा रहा था। हादसे के दौरान अचानक झटका लगने से उसकी मां बेहोश हो गई। पुलिस और आसपास मौजूद लोगों की मदद से उन्हें संभाला गया और कुछ देर बाद होश आ गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर जिस मोड़ पर यह हादसा हुआ है, वहां बरसात के दौरान पानी भर जाता है। इससे पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं।
जलभराव के स्थायी समाधान की मांग
गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान या जनहानि नहीं हुई। इस मोड से कुछ आगे ही टोल प्लाजा स्थित है, जहां से गुजरने वाले वाहनों को फीस देकर ही गुजरना पड़ता है। ऐसे में उसी हाईवे पर कई फीट लंबाई में खड़ा पानी हादसों को न्योता दे रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के दिनों में इस स्थान पर जलभराव की समस्या को स्थायी समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।