पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी।
फरीदकोट पुलिस ने एक गिरोह के चार सदस्यों को आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले ही काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान फरीदकोट निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, सरबजीत सिंह उर्फ बबलू, सावन सिंह और रामू के रूप में हुई जिनके कब्जे से 1 देसी पिस्टल, 2 कारत
.
पुलिस ने बताया कि एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देश पर डीएसपी तरलोचन सिंह व थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह की निगरानी में एएसआई इकबाल चंद की अगुवाई वाली पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि पकडे़ गए आरोपी तलवंडी रोड के अंडरब्रिज के पास बैठे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त चारों को देसी पिस्तौल, कारतूस और तेजधार हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में इनके खिलाफ थाना सिटी फरीदकोट में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों से बरामद पिस्टल

जानकारी देते एसपी संदीप वढेरा
अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस- एसपी
एसपी संदीप वढेरा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से ही नशा तस्करी और चोरी की धाराओं के तहत 6 मामले दर्ज हैं। अब इन्हें अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और पुलिस को इनसे कुछ मामले सुलझने की उम्मीद है।