Thieves have a new pattern, stealing using master keys | चोरों का नया पैटर्न, मास्टर की से कर रहे चोरी: शहर के सूरसागर इलाके में 10 लाख की ज्वेलरी और नगदी चुराई – Jodhpur News

Actionpunjab
2 Min Read



जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। इलाके के एक सूने घर में मास्टर की से ताला खोलकर अंदर घुसे और आराम से चोरी करके वापस ताला लगाकर चले गए। सूरसागर के नई भाखरी बास, बाईपास रोड निवासी हरीश राखेजा ने सूरसागर थाने में रिप

.

चोर ने अलमारी खोलकर उसमें रखे करीब 10 लख रुपए के आभूषण और 50000 नगदी चुरा ली। अलमारी में आठ तौला के लगभग गले का हार, एक तोला गले के सोने की चैन, दो अंगूठी , दो कानों की बालियां, और हाथों की दोनों पुंछियों (करीब डेढ़ तौला) सिर की रखड़ी( करीब डेढ़ तोला )सहित ज्वेलरी और ₹50000 निकाल कर चोर फिर अलमारी को भी वापस लॉक करके गायब हो गया।

चोर को थी घर की जानकारी

हरीश जब परिवार के सहित वापस शाम को वापस लौटे तो उन्होंने देखा के घर के मैन गेट पर लॉक लगा हुआ था और ना ही अलमारी के लॉग टूटा हुआ था।

ऐसे में हरीश को शक है कि चोर ने या तो मास्टर की का इस्तेमाल करके लॉक खोला है या फिर उसे घर के बारे में जानकारी थी और अलमारी की दूसरी चाबी घर में रखी होने की सूचना उसके पास थी। उसी चाबी से उसने अलमारी खोलकर चोरी करके वापस लॉक लगा दिया। हरीश ने थाने में रिपोर्ट देकर पुलिस से चोर को पड़कर उसके आभूषण बरामद करने की गुहार लगाई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *