Car-auto collision on Orai State Highway | उरई स्टेट हाईवे पर कार-ऑटो की टक्कर: हादसे में 6 लोग गंभीर घायल, अचानक गाड़ी मोड़ने से हुआ हादसा – Jalaun News

Actionpunjab
2 Min Read


अनुज कौशिक | जालौन4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जालौन के उरई स्टेट हाईवे पर मंगलवार को अकोढ़ी गांव के पास कार और ऑटो की जोरदार टक्कर में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब अचानक ऑटो चालक ने बिना संकेत दिए गाड़ी मोड़ दी। उसी समय उरई से आ रही तेज रफ्तार कार सीधे ऑटो से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार यात्री चीख-पुकार मचाने लगे। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया

सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को आगे रेफर भी किया जा सकता है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन हादसे होते हैं। तेज रफ्तार वाहन चलाने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाए जाएं। ताकि हादसों पर अंकुश लग सके।

फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि लापरवाही से गाड़ी मोड़ना और ओवरस्पीडिंग ही इस तरह की दुर्घटनाओं की बड़ी वजह है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *