मुरादाबाद में एक महिला ने सड़क पर अपने पति की जमकर पिटाई कर दी। महिला का आरोप है कि उसका पति उसे और उसके बच्चों को छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
.
इस वीडियो में महिला अपने पति पर थप्पड़ बरसाती नजर आ रही है। पति खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। पिटाई के दौरान पति के कपड़े फट गए। किसी तरह पति ने खुद छुड़ाया और भाग गया। घटना पाकबड़ा थाना क्षेत्र के डींगरपुर मार्ग की है।
घटना के बाद सड़क पर भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया। पाकबड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि अगर महिला की ओर से कोई शिकायत मिलती है तो पुलिस इस मामले की जांच करेगी।