Nuh Mewat cyber fraudsters arrested 10 youths | नूंह में दिल्ली-फरीदाबाद के साइबर ठग गिरफ्तार: सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फंसाते थे; कोर्ट ने भेजा जेल – Nuh News

Actionpunjab
3 Min Read


पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 10 साइबर ठग।

नूंह जिला साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में 10 आरोपियों को फरीदाबाद और दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आठ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें साइबर ठगी से संबंधित सबूत बरामद किए गए हैं।

.

सभी आरोपियों से भारी मात्रा में नगदी और साइबर ठगी में प्रयोग होने वाला सामान बरामद किया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी अलग-अलग तरह से ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। जिनमें सेक्सटॉर्शन, सोशल मीडिया पर सस्ती वस्तुएं, गाय-भैंस बेचने सहित अन्य वारदात शामिल हैं।

11 लाख रुपए की राशि कराई रिफंड

पुलिस के मुताबिक मई से लेकर 24 अगस्त तक 147 मुकदमे दर्ज किए गए, जिनमें 204 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं इन मुकदमों में करीब 11 लाख रुपए ठगी के रिफंड भी पीड़ितों को कराए हैं।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 10 साइबर ठग।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 10 साइबर ठग।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

मंगलवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंसार निवासी ठेक,जमशेद उर्फ जम्मा निवासी जेतलका, राशिद निवासी खोरी, जावेद निवासी रूपनगर नोटोकी थाना बहीन, आबिद व मोहम्मद नासिर निवासी चन्दन हुल्ला थाना जौनपुर साउथ दिल्ली, साहिल निवासी लुहिंगा कला, अरमान निवासी मालदा, मोहम्मद शाकिर निवासी धौज फरीदाबाद, मौसिम निवासी रहिडा के रूप में हुई है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 10 साइबर ठग।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 10 साइबर ठग।

सभी आरोपियों को भेजा जेल

साइबर थाना प्रभारी ओमवीर सिंह ने बताया कि अपराधियों से मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड, एक्टिवेटेड डेबिट कार्ड और वाहनों सहित कई सबूत बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया।

जांच में तकनीकी साक्ष्य जैसे सीडीआर, आईपीडीआर, और बैंक ट्रांजैक्शन डिटेल्स की पड़ताल जारी है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि साइबर अपराध समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है।

हमारी टीम इस दिशा में लगातार काम कर रही है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि वे साइबर ठगी से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *