Kapurthala Clash Between Bajwa & Independent MLA Rana Over Flood Relief Sultanpur Lodhi News Update | कपूरथला में बाजवा और राणा इंद्र प्रताप के बीच बहस: काफिले से टक्कर के बाद बढ़ी तकरार, सड़क पर इंटरव्यू दे रहे थे MLA – Kapurthala News

Actionpunjab
2 Min Read



प्रताप सिंह बाजवा और आजाद विधायक राणा इंद्र प्रताप के बीच बहस।

कपूरथला में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और आजाद विधायक राणा इंद्र प्रताप के बीच विवाद हुआ है। प्रताप बाजवा और पूर्व कांग्रेस विधायक नवतेज चीमा रक्षा एजेंसियों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले विशेष टैंकर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने जा रहे थे। घट

.

इसी दौरान राणा इंद्र प्रताप सड़क पर एक पत्रकार को इंटरव्यू दे रहे थे। बाजवा का काफिला रुका, लेकिन राणा ने इसे नजरअंदाज कर दिया। जब ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ाई तो विधायक से मामूली टक्कर हो गई। इस पर उनके समर्थक नाराज हो गए।

बहस के बाद राणा पीछे हटे बाजवा ने रास्ता छोड़ने को कहा तो राणा ने आपत्ति जताई। मामूली बहस के बाद राणा पीछे हट गए। यह घटना कांग्रेस की आंतरिक कलह से भी जुड़ी मानी जा रही है। हाल ही में दिल्ली में हुई कांग्रेस हाईकमान की बैठक में राणा के पिता गुरजीत शामिल नहीं हुए थे।

राणा इंद्र प्रताप ने पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार नवतेज चीमा के खिलाफ निर्दलीय लड़ा था। वे पंजाब के एकमात्र निर्दलीय विधायक हैं। कुछ समय पहले सुल्तानपुर लोधी में पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग और बाजवा ने चीमा के समर्थन में रैली की थी। इसके जवाब में राणा ने भी उसी दिन रैली आयोजित की थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *