पोस्ट ऑफिस में उपभोक्ताओं के काम करते कर्मचारी
भारत-अमेरिका टैरिफ वार का असर अब आम उपभोक्ताओं पर भी साफ दिखाई देने लगा है। भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका की ओर से टैरिफ 50 फीसदी बढ़ाए जाने के बाद 25 अगस्त से अधिकांश डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से बंद कर दी है।
.
इससे अमेरिका में रह रहे भारतीयों तक दवाइयों और अन्य जरूरी सामान की सप्लाई बाधित हो गई है। खासतौर पर कैथल जैसे जिलों में जहां रोजाना कई परिवार अपने परिजनों को दवाइयां भेजते थे, वहां लोगों को अब महंगे कोरियर विकल्प अपनाने पड़ रहे हैं।
कैथल में रोजाना 8 से 10 लोग दवाइयां भेजते हैं अमेरिका
कैथल जिले में रोजाना 8 से 10 लोग अमेरिका में अपने परिजनों को डाक के माध्यम से दवाइयां भेजने के लिए पहुंचते हैं। सोमवार से लोगों ने पोस्ट ऑफिस से दवाएं भेजना बंद कर दिया है। अब कोरियर जैसे माध्यमों से अमेरिका में दवाइयां भेज रहे हैं।

पोस्ट ऑफिस में पहुंचे लोग
कोरियर से सामान भेजना पड़ रहा महंगा
हालांकि डाक विभाग के विकल्प के रूप में लोग कोरियर सेवाओं का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन उससे सामान भेजना और ज्यादा महंगा पड़ रहा है। जिस सामान को डाक विभाग एक हजार से लेकर 1200 रुपए में भेजता है, उसके लिए कोरियर करवाने पर दो से ढाई हजार रुपए चार्ज देना पड़ रहा है। दूसरा डाक विभाग के माध्यम से सामान भेजने पर जो लोगों की विश्वसनीयता है, वह भी प्रभावित हो रही है।
लाइफ सेविंग दवाइयां न मिलने से परेशानी बढ़ी
कैथल के मुख्य पोस्टमास्टर संजय सोनी ने बताया कि कैथल जिले में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव दवाइयां भेजने पर पड़ा है। कई दिनों से कोई व्यक्ति डाक से दवाइयां अमेरिका भेजने के लिए उनके पास नहीं आ रहा है।
आगामी दिनों में सरकार इसका कोई और तरीका निकालती है, तो उसे लागू किया जाएगा। जो लाइफ सेविंग दवाइयां यहां से अमेरिका में जाती हैं, वे वहां मिलती ही नहीं, इससे वहां रह रहे लोगों के लिए बड़ी परेशान बन रही है।

जानकारी देते हुए मुख्य पोस्टमास्टर संजय
अमेरिका ने 50 फीसदी किया टैरिफ
डाक विभाग का यह एक्शन अमेरिका की ओर से 50 फीसदी टैरिफ के ऐलान के बाद आया है। अमेरिका ने भारत से निर्यात किए जाने वाले सामान पर 25 फीसदी टैरिफ लगता था। जिसे अब 27 अगस्त से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है।
गिफ्ट आइटम जैसी कुछ चीजें भेजी जा रही
डाक विभाग ने 25 अगस्त से अमेरिका जाने वाले सभी तरह के अंतरराष्ट्रीय डाक की बुकिंग बंद कर दी हैं, लेकिन पत्र/दस्तावेज और 100 अमेरिकी डॉलर तक के गिफ्ट आइटम जैसी कुछ चीजें भेजी जा रही हैं।
इस आदेश के अनुसार 800 डॉलर तक के सामान पर लगने वाली ड्यूटी (सीमा शुल्क) की छूट खत्म कर दी गई है। पहले कम कीमत वाले सामान बिना कस्टम ड्यूटी के अमेरिका में आ जाते सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा।