A huge stock of fake medicines was found in Varanasi’s Panacea Hospital | वाराणसी के पैनेसिया हॉस्पिटल में फर्जी दवाओं का जखीरा बरामद: ACP और ड्रग टीम की छोपमारी में 20 पेटी जब्त, डायरेक्टर समेत 5 से पूछताछ – Varanasi News

Actionpunjab
2 Min Read



वाराणसी के कबीर नगर स्थित पैनेसिया हॉस्पिटल में देर रात आयुर्वेद, ड्रग और खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में आयुर्वेदिक दवाइयां जब्त कीं। कार्रवाई के दौरान अफसरों और अस्पताल कर्मचारियों के बीच बहस भी हुई।

.

जांच में पता चला कि इनके पास संबंधित दवाओं का लाइसेंस भी नहीं है। इसके अलावा दवाओं के रैपर में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिली थी कि बिना लाइसेंस दवाओं के निर्माण किया जा रहा है और उन्हें पूर्वांचल के अलावा अन्य प्रदेशों तक भेजा जा रहा है।

अस्पताल में अभी तक आयुर्वेद, ड्रग और खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की टीमें बरामद दवाओं की जांच कर रही हैं। वहीं, अस्पताल के पांच कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अस्पताल के डायरेक्टर से भी पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है इस अस्पताल के डायरेक्टर का नेटवर्क मजबूत है।

एसीपी भेलूपुर समेत पुलिस बल कार्रवाई के दौरान अस्पताल में मौजूद रहा। उधर डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि अस्पताल की कैंटीन से करीब 20 पेटी आयुर्वेदिक दवाएं बरामद की गई हैं। विभाग अपने अनुसार आगे की विधिक कार्रवाई अमल में ला रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *