kurukshetra man arrested illegal pistol instagram reel influence | कंपनी कर्मी को शौक ने पहुंचाया जेल: फतेहाबाद से कुरुक्षेत्र घूमने आया, कब्जे से मिली देसी पिस्टल, इंस्टाग्राम पर रील देख खरीदा – Kurukshetra News

Actionpunjab
2 Min Read


पुलिस की गिरफ्त में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

कुरुक्षेत्र में 25 साल के एक युवक को उसके शौक ने जेल पहुंचा दिया। फतेहाबाद के काजलहेड़ी गांव का रहने वाला विष्णु गोदारा घूमने के लिए कुरुक्षेत्र में आया था। CIA की टीम ने उसे दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 से काबू कर लिया। अभी विष्णु एक दिन की पुलिस रिम

.

पुलिस के मुताबिक, विष्णु गोदारा के कब्जे से एक देसी पिस्टल के साथ मैगजीन और कारतूस बरामद हुआ है। विष्णु ने अपने शौक के लिए देसी पिस्टल खरीदी थी। उसे सोशल मीडिया पर रील देखकर पिस्टल रखने का शौक चढ़ा था। इसी शौक के चलते उसे जेल जाना पड़ रहा है।

CIA-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीपली-थर्ड रोड के पास गश्त कर रही थी। तभी टीम को इनपुट मिला कि विष्णु गोदारा नाम का युवक पैराकिट पीपली के पास घूम रहा है। उसके पास अवैध हथियार है। इस इनपुट पर टीम मौके पर पहुंची और निगरानी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद टीम ने बस स्टैंड के पास घूम रहे युवक को शक के आधार पर काबू किया।

तलाशी लेने पर विष्णु के कब्जे से बरामद पिस्टल।

तलाशी लेने पर विष्णु के कब्जे से बरामद पिस्टल।

तलाशी में मिली पिस्टल पूछताछ के बाद तलाशी लेने पर उसके कब्जे से देसी पिस्टल, मैगजीन और एक कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट के आदेश पर दिन के रिमांड पर लिया गया है, ताकि पिस्टल बेचने वाले को भी पकड़ा जा सके।

कंपनी में काम करता है विष्णु

इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी विष्णु फतेहाबाद में किसी कंपनी में लगा हुआ है। विष्णु इंस्टाग्राम पर हथियारों की रील देखता रहता था। कई लोगों की उसने हथियार के साथ रील भी देखी। वहां से उसे पिस्टल रखने का शौक चढ़ गया। इसलिए उसने पिस्टल खरीद ली। हालांकि विष्णु के खिलाफ पहले किसी तरह का कोई केस दर्ज नहीं है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *