10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तमिल एक्टर विशाल कृष्णा रेड्डी और एक्ट्रेस साई धनशिका ने 15 साल की डेटिंग बाद इंगेजमेंट कर ली है। विशाल ने अपने 47वें बर्थडे के मौके पर परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सगाई की है। दोनों ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक साझा पोस्ट शेयर कर इस खुशखबरी की घोषणा की। साथ में अपने फैंस के लिए फंक्शन की कई तस्वीरें भी पोस्ट कीं।
इस खास मौके के लिए दोनों ने ट्रेडिशनल आउटफिट चुना था। धनशिका ने ऑफ वाइट रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि विशाल सफेद शर्ट और लुंगी में नजर आए। दोनों के गले में मालाएं थीं। पहली तस्वीर में विशाल और धनशिका साथ में कैमरे के सामने पोज देते नजर आए। दूसरी फोटो में दोनों एक-दूसरे को अंगूठियां पहना रहे हैं। आखिरी तस्वीर में विशाल और धनशिका अपने परिवार के सदस्यों के साथ पोज देते नजर आए।

धनशिका विशाल से 12 साल छोटी हैं।

एक्टर ने इंगेजमेंट की खुशखबरी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा-‘मेरे विशेष जन्मदिन पर मुझे शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने के लिए यूनिवर्स के हर कोने से आए आप सभी प्रियजनों का धन्यवाद। आज साई धनशिक के साथ हुई अपनी सगाई की खुशखबरी अपने परिवार के साथ साझा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। पॉजिटिव और ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं। हमेशा की तरह आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करता हूं।’

विशाल के करियर की बात करे तो वो एक्टर होने के साथ एक फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। उनकी पहली फिल्म रोमांटिक थ्रिलर साल 2004 में आई ‘चेल्लामे’ थी। वह संदाकोझी, थिमिरु, थामीराभरानी और मलाइकोट्टई जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने साल 2013 में पांड्या नाडु, साल 2014 में नान सिगप्पु मनिथन और पूजाई जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। साल 2006 में उन्हें तमिल सिनेमा में उनके योगदान के लिए कलैमामणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वहीं, धंशिका तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने साल 2006 में तमिल फिल्म थिरुडी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने पेरानमई, अरावन, परदेसी और रजनीकांत के साथ फिल्म कबाली में नजर आ चुकी हैं।