Punjab Weather ; Crucial Conditions Rainfall Floods Relief | Amritsar Jalandhar Ludhiana | बारिश का आज ऑरेंज अलर्ट: 7 जिले बाढ़ की चपेट में, घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ा; करतारपुर साहिब की हुई सफाई – Amritsar News

Actionpunjab
5 Min Read


पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, मानसा, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का, कपूरथला का सुल्तानपुर लोधी और होशियारपुर में हालात बेकाबू होने के बाद पटियाला में भी बाढ़ का असर देखने को मिलने लगा है। बीते दिनों चंडीगढ़ की सुखना लेक से छोड़े गए पानी की मार पंजाब-हरियाणा

.

इसका पानी खजूर मंडी गांव, तिवाना, साधनपुर, सरसिनी और आसपास की खेतीबाड़ी वाली जमीनों में घुस गया है। खजूर मंडी से यह पानी हरियाणा की टांगरी नदी की ओर बह रहा है। गांव के लोगों में 2023 का मंजर सोचकर डर बैठ गया है। हालांकि बीते दिन शाम होते-होते पानी हलका उतर भी है।

वहीं, पाकिस्तान में बाढ़ से ग्रस्त नारोवाल में स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में सफाई अभियान को शुरू किया गया है। श्री करतारपुर साहिब जो कुछ दिन पहले बाढ़ की चपेट में आ गया था और यहां 10 फीट तक पानी चढ़ गया था। लेकिन बीते दिन स्थानीय सीएम मरियम नवाज शरीफ ने आदेश देकर श्री करतारपुर साहिब में सफाई के काम को शुरू करवाया था। शाम होते-होते पूरे श्री करतारपुर साहिब परिसर से पानी निकाल दिया गया।

तस्वीरों में देखें बाढ़ व बचाव कार्य

श्री करतारपुर साहिब से निकाला गया पानी, सफाई अभियान शुरू।

श्री करतारपुर साहिब से निकाला गया पानी, सफाई अभियान शुरू।

बीएसएफ का विमान अमृतसर में लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाते हुए।

बीएसएफ का विमान अमृतसर में लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाते हुए।

सुखना लेक के फ्लड गेट खोले जाने के बाद घग्गर में बढ़ा जलस्तर।

सुखना लेक के फ्लड गेट खोले जाने के बाद घग्गर में बढ़ा जलस्तर।

पंजाब में आज ऑरेंज अलर्ट

पंजाब में बारिश को लेकर आज ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में ये अलर्ट जारी है और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं गुरदासपुर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में यलो अलर्ट जारी है।

वहीं, बीते दिन पंजाब के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली थी, जबकि कई जिलों में बादल भी छाए रहे। जिसके चलते तापमान में 2.1 डिग्री की गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद राज्य का तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री कम बना हुआ है।

पंजाब में 1 सितंबर तक बारिश के आसार

बाढ़ की मार झेल रहे पंजाब में 1 सितंबर तक मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ ये यलो अलर्ट जारी किया गया है। दो दिन हिमाचल प्रदेश से सटे जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सोमवार को पठानकोट, होशियारपुर और नवांशहर में बारिश को लेकर यलो अलर्ट है।

जम्मू-कश्मीर में बारिश की चेतावनी, बढ़ेगी चिंता

पंजाब के अलावा आज जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगर राज्य में यह हालात रहे तो नदियों में फिर से पानी चढ़ने लगेगा, जो राज्य की मौजूदा स्थिति के लिए सही नहीं होगा।

बाढ़ से जुड़े बड़े अपडेट्स

  • पंजाब में 20 हेलिकाप्टर तैनात: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि सेना के 20 हेलिकॉप्टर रेस्क्यू में लगाए गए हैं। बाढ़ प्रभावित जिलों की निगरानी की जिम्मेदारी एसएसपी को दी है। लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।
  • पंजाब में रेस्क्यू ऑपरेशन: पंजाब पुलिस, भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल (BSF), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और सिविल प्रशासन मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। अब तक 7689 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
  • CM ने सेना की मीटिंग: CM भगवंत सिंह मान ने सिंचाई, डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग, पुलिस और सेना के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बारे में फीडबैक लिया। साथ ही साथ लोगों की सुरक्षा को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की।
  • बरनाला में छत गिरने से, एक की मौत: बारिश के बीच बरनाला के गुरुनानकपुरा मोहल्ले में शुक्रवार सुबह छत गिर गई। जिसमें अंदर रह रहे दंपती दब गए। अस्पताल ले जाने पर पति लखविंदर सिंह की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी सुक्खी गंभीर रूप से घायल है। उसका अभी इलाज चल रहा है।
  • पाकिस्तान में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब को साफ करने के आदेश: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित करतारपुर में गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में पानी भर गया था। अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब को साफ करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यह सिखों का पवित्र धार्मिक स्थल है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *