Delhi’s Upasana Rescued from Nepal Gill | नेपाल से रेस्क्यू हुई दिल्ली की उपासना गिल: भारतीय दल के साथ वापस लौटी, हरियाणा की खिलाड़ी भी थी; इंडियन एंबेसी को थैंक्यू बोला – Panchkula News

Actionpunjab
3 Min Read


नेपाल के बारे में बताते हुए उपासना गिल।

दिल्ली से नेपाल में वॉलीबॉल लीग इवेंट होस्ट करने गई उपासना गिल और उनके साथ वहां मौजूद सभी भारतीयों को रेस्क्यू कर लिया गया है। उनकी टीम में हरियाणा के फरीदाबाद की महिला खिलाड़ी भी शामिल थीं। उपासना गिल ने VIDEO जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। उपासना

.

नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी आंदोलन में दिल्ली की उपासना गिल अपनी टीम के साथ फंस गई थी। मदद की गुहार लगाते हुए उपासना गिल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है।

वीडियो सामने आने के बाद हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर तत्काल रेस्क्यू की मांग की। उन्होंने कहा कि पोखरा के अलावा अन्य जगहों पर कई हरियाणवी नागरिक फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालना जरूरी है।

उपासना ने एयरपोर्ट से जारी किया वीडियो।

उपासना ने एयरपोर्ट से जारी किया वीडियो।

एयरपोर्ट से जारी किया VIDEO..

नेपाल एयरपोर्ट से इंग्लिश में बोलते हुए उपासना ने कहा कि नमस्ते इंडिया, नमस्ते नेपाल, मैं उपासना गिल हूं। मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि अब स्थिति कंट्रोल में है। हम सब सुरक्षित हैं, यह मेरा पासपोर्ट और बोर्डिंग पास हैं, आखिरकार हम सभी भारतीय कलीग के साथ घर वापस लौट रहे हैं।

इसके लिए मैं एवरेस्ट वीमेंस वॉलीबॉल लीग की पूरा टीम का थैंक्स करना चाहती हूं। क्योंकि इन्होंने मुझे उस समय संभाला, जब हमारा बुरा समय था। मैं नेपाल टूरिज्म बोर्ड का भी धन्यवाद करना चाहूंगी, सभी चीजों के लिए, जो उन्होंने हमारे लिए की। नेपाल को मैं बहुत प्यार करती हूं।

नेपाल में जो दूसरे दिन स्थितियां थी, वो अब अलग थी। लेकिन अब हम सभी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मैं भारतीय सरकारी और भारतीय एंबेसी का भी धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने हमारे रेस्क्यू के लिए स्पेशल फ्लाइट अरेंज की है। मैं घर आ रही हूं।

दिल्ली में अपनी नानी के साथ उपासना गिल।

दिल्ली में अपनी नानी के साथ उपासना गिल।

नानी के घर पहुंची उपासना

दिल्ली एयरपोर्ट से उपासना सीधे नानी के घर पहुंच गई हैं। अपनी नानी के साथ उपासना एक फोटो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि नानी का घर(शांति)। उपासना का VIDEO इवेंट कंपनी की CEO स्नेवी चैपागैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *