वारदात के बाद शैहना थाने के बाहर किसानों ने धरना दिया।
पंजाब के बरनाला में आज यानी रविवार को किसान ने पुलिस के सामने जहर पी लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद पुलिस और लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना जिले के गांव उगोके की है, जहां जमीन विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया।
.
प्रदीप सिंह नाम के किसान ने यह कदम तब उठाया जब पुलिस ने उसे खेत से गुजरने वाला रास्ता छोड़ने को कहा। शैहना थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमिंदर सिंह के अनुसार, गुरतेज सिंह ने शिकायत की थी कि प्रदीप सिंह ने अपने खेत से गुजरने वाले रास्ते पर कब्जा कर रखा है। इस रास्ते के आगे कई खेत और घर हैं। शिकायतकर्ता के पास इस संबंध में पूरा रिकॉर्ड था।
पुलिस ने मौका देखकर प्रदीप को रास्ता छोड़ने को कहा। इस पर प्रदीप ने पुलिस से बहस की और कीटनाशक पी लिया। प्रदीप के पिता निर्भय सिंह का आरोप है कि कुछ लोग उनके खेतों पर कब्जा करना चाहते हैं और बिना बातचीत के जबरदस्ती कर रहे हैं।
गैर-कानूनी तरीके से रास्ते पर कब्जा-गुरतेज सिंह दूसरी तरफ, गुरतेज सिंह का कहना है कि प्रदीप ने गैर-कानूनी तरीके से रास्ते पर कब्जा किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के दौरान प्रदीप ने पुलिस के साथ बदसलूकी भी की। कीटनाशक के कारण कुछ पुलिसकर्मियों की आंखों में जलन भी हुई।
फिलहाल प्रदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस नियमानुसार आगे की कार्रवाई करेगी। वही प्रदीप सिंह के पक्ष में उसके पिता निभैय सिंह के साथ किस कुलदीप सिंह, गुरमेल सिंह, काला सिंह आदि ने पुलिस स्टेशन शैहना के आगे धरना लगाया और उसके साथ इंसाफ की मांग की उन्होंने कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आगे भी प्रदर्शन करेंगे।