भिवानी से पंचकूला जा रही रोडवेज की बस नेशनल हाईवे 152 पर पलटी।
कुरुक्षेत्र में रविवार रात को हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-152 पर यात्रियों से भरी रोडवेज की बस बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। घटना के वक्त बस में करीब 30 यात्री सवार थे। हादसे में एक ही परिवार के 5 मेंबर समेत 10 लोगों को चोटें आई हैं। परिवार रिश
.
जानकारी के मुताबिक, पंचकूला डिपो की HR68B-8860 नंबर की बस जींद गई थी। शाम को जींद से पंचकूला लौट रही थी। जैसे ही बस रात करीब साढ़े 8 बजे NH-152 पर ठोल गांव के पास पहुंची तो इनोवा को ओवरटेक करते हुए बेकाबू होकर अचानक सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। हादसे में घायल लोगों का अंबाला के सरकारी अस्पताल में इलाज किया गया।

ठोल गांव के पास खेत में पलटी पंचकूला डिपो की बस।
गणेश उत्सव से लौट रहा था परिवार
बरवाला की ममता ने बताया कि वो कैथल में अपने रिश्तेदार के घर गणेश उत्सव के कार्यक्रम में गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने घर आ रहे थे। रास्ते में बस ड्राइवर ने ठोल से पहले बस रोकी थी और पांच मिनट बाद लौटा था।
एक परिवार समेत 10 लोग घायल
इस हादसे में बरवाला निवासी जोगिंद्रो (60), ममता (35), हिमांशु (13), लालडू (पंजाब) की गुलजारो देवी (50), पंचकूला के नरेश (48) , कुरुक्षेत्र निवासी 44 वर्षीय मनोज खुराना, 10 वर्षीय शिवांश समेत 10 लोग जख्मी हो गए। सभी को चोटें आने के बाद प्राथमिक उपचार देकर भेज दिया गया।

शीशे तोड़कर यात्री बस से बाहर अए।
बस पलटते ही मची चीख-पुकार
बस के पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। कुछ लोग बस के शीशे तोड़कर बाहर आए तो कुछ को आसपास के लोगों ने निकाला। उधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर अंबाला की तरफ भेज दिया।
ओवरटेक करते हुए हादसा हुआ
इनोवा को ओवरटेक करते हुए अचानक बस का पहिया खेतों में उतरने के बाद बस बेकाबू होकर पलट गई। उधर, थाना इस्माइलाबाद के SHO राजेश कुमार ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई थी। उनको दूसरी बस में अंबाला भेज दिया था।