Delhi Election 2025 AAP leader Saurabh Bhardwaj accuses Congress update | AAP का कांग्रेस पर आरोप: 2025 दिल्ली चुनाव जीतने के लिए नहीं, भाजपा को जिताने के लिए लड़ा – New Delhi News

Actionpunjab
3 Min Read


आप दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पीसी में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए।

आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने खुद जीतने के लिए नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीताने और आम आदमी पार्टी को हराने के मकसद से चुनाव लड़ा।

.

पार्टी मुख्यालय में हुई प्रेस वार्ता में भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की मिलीभगत अब देश की जनता के सामने आ चुकी है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के हालिया इंटरव्यू से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस ने चुनावी रणनीति केवल AAP को हराने के लिए बनाई थी।

1984 के दंगों से भी ज्यादा घिनौना चेहरा

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दिल्ली की प्रत्येक सीट पर AAP नेताओं को हराने के लिए अलग-अलग रणनीतियां बनाईं, जबकि भाजपा उम्मीदवारों को हराने की कोई योजना नहीं बनाई गई। उन्होंने इसे कांग्रेस का “1984 के दंगों से भी ज्यादा घिनौना चेहरा” करार दिया।

AAP नेता ने कांग्रेस को मिले चुनावी चंदे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने इस चुनाव में 46 करोड़ रुपये खर्च किए, जिनमें से 44 करोड़ नकद चंदा दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार ₹2000 से अधिक का नकद चंदा लेना गैरकानूनी है, लेकिन कांग्रेस ने इतने बड़े स्तर पर बिना किसी कैंपेन के नकद चंदा कैसे जुटा लिया, यह बड़ा सवाल है।

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस में पीएम को भी घेरा

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस में पीएम को भी घेरा

कांग्रेस को मिले चंदे पर पीएम चुप

सौरभ भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब AAP को चेक से एक करोड़ का चंदा मिला था तो पीएम ने इसे मुद्दा बनाया, लेकिन कांग्रेस को नकद मिले 44 करोड़ पर भाजपा पूरी तरह चुप है।

उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दिल्ली में गरीबों की झुग्गियां और रोजगार उजाड़ने के लिए समान रूप से जिम्मेदार हैं। प्रेस वार्ता के अंत में उन्होंने कांग्रेस समर्थक बुद्धिजीवियों से सवाल किया कि अब समय आ गया है वे सोचें कि कांग्रेस वास्तव में देश और लोकतंत्र के साथ क्या कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *