गांव खरक पांडवा में खेतों में भरा पानी
कैथल में घग्गर का जलस्तर पहले की अपेक्षा कम हुआ है, लेकिन लोगों को बड़ी राहत नहीं मिली है। दो दिनों में मात्र आधा फुट पानी ही घग्गर में कम हुआ है। इस समय करीब 21 फीट पानी घग्गर में चल रहा है। जो खतरे के निशान से करीब दो फीट तक कम है। घग्गर में खतरे का
.
गुहला में दिखाई देने लगी फसलें
गुहला क्षेत्र में घग्गर के साथ लगते गांवों में फसलों में जमा पानी अब पहले की अपेक्षा कम हो गया है। खेतों में फसलें दिखाई देने लगी हैं। टटियाना में घग्गर नदी इस समय उफान पर चल रही है। गुहला चीका क्षेत्र के गांव रत्ता खेड़ा घड़ाम व सिहाली में खेतों से पानी अब कम हो गया है। इस समय करीब 41 हजार क्यूसेक पानी घग्गर में चल रहा है। कलायत क्षेत्र के गांव खरक पांडवा में खेतों में पानी जमा है।

गुहला चीका क्षेत्र में घग्गर में बह रहा पानी
आज भी बरसात का अनुमान
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज भी जिले में तेज बरसात होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में अगर जिले में बरसात होती है तो घग्गर में और ज्यादा उफान आ सकता है। मंगलवार को कैथल के 75 प्रतिशत हिस्सों में बरसात की संभावना जताई जा रही है। कृषि विज्ञान केंद्र कैथल के वैज्ञानिक डॉ. रमेश वर्मा ने बताया कि आज भी जिले में बरसात की प्रबल संभावना है। जिले के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से सामान्य बरसात होने के आसार हैं।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
घग्गर नदी में जलस्तर को देखते हुए व मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। डीसी प्रीति ने जिले के अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक लेकर सख्त निर्देश जारी किए कि यदि किसी भी तरह की आपात स्थिति होती है तो आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। जल्द से जल्द लोगों तक मदद पहुंचें, इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित राहत योजना बनाकर रखें। अपने फील्ड स्तर के स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखें। आपात स्थिति को देखते हुए आवश्यक नंबर गांवों के सरपंचों सहित अन्य लोगों के साथ साझा किए जाएं।

घग्गर में पानी की स्थिति को मापने के लिए लगाए गए निशान
बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
लघु सचिवालय पहली मंजिल के कमरा नंबर 105 में जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। हेल्पलाइन नंबर 01746-234528 पर आमजन इमरजेंसी हालातों में संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा गुहला उपमंडल स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर 01743221555 है। देर रात को सीएम ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिले में घग्गर का स्थिति का जायजा लिया।