अमृतसर के गांधी ग्राउंड में पहली बार लड़कियों के लिए क्रिकेट का बड़ा आयोजन शुरू हुआ है। अमृतसर गेम एजुकेशन एसोसिएशन की ओर से 2 सितंबर से 10 सितंबर तक लड़कियों के T-20 मैच आयोजित किए जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में पूरे पंजाब कई टीमें हिस्सा ले रही हैं।
.
अमृतसर गेम एजुकेशन एसोसिएशन के प्रधान नवजोत सिंह ग्रोवर ने कहा कि जब से उन्होंने पदभार संभाला है, उनका सपना गांधी ग्राउंड को बेहतर और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस करना है। उन्होंने सरकार से बार-बार अपील की है कि इस मैदान को इंटरनेशनल लेवल का बनाया जाए, ताकि विदेशी टीमें भी यहां आकर खेल सकें।
ग्रोवर ने बताया कि हाल ही में आई बाढ़ के कारण वे सभी स्कूलों और कॉलेजों की टीमों को आमंत्रित नहीं कर सके। इसके बावजूद उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे आकर लड़कियों का उत्साह बढ़ाएं। मैच के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। टीम की कप्तान ने कहा कि अगर बारिश बाधा बनी तो भी वे 5-5 ओवरों का खेल कर टूर्नामेंट पूरा करेंगी।

बालिकाओं की क्रिकेट टीम
बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए 23 लाख रुपए
इस मौके पर ग्रोवर ने समाज को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजनीति करने का समय नहीं है, बल्कि हमें कंधे से कंधा मिलाकर पीड़ित परिवारों का साथ देना चाहिए। इसी कड़ी में अमृतसर एसोसिएशन की ओर से बाढ़ प्रभावितों के लिए 23 लाख रुपए का चेक भी सौंपा गया।
टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों और कोच का कहना था कि यह आयोजन केवल खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और उन्हें समान अवसर मिलना चाहिए।
नवजोत सिंह ग्रोवर कहा कि गांधी ग्राउंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाना हमारा सपना है। लड़कियों के लिए पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट होना अमृतसर के लिए गौरव की बात है। लड़कियों की टीम की कोच प्रियंका ने बताया कि, खिलाड़ियों का उत्साह काबिले-तारीफ है। यह टूर्नामेंट आने वाली पीढ़ी की लड़कियों के लिए प्रेरणा बनेगा।