घग्गर में खतरे के निशान से नीचे बहता पानी
कैथल जिले में घग्गर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अब घग्गर में करीब 21.10 फीट तक पानी बह रहा है। बीते एक दिन में करीब एक फुट की जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। गुहला क्षेत्र में घग्गर में खतरे का निशान 23 फीट पर है। इस समय खतरे के निशान से मात्र एक फीट क
.
स्कूलों में छुट्टी के आदेश
डीसी ने घग्गर नदी के बढ़ते जलस्तर व बारिश को देखते हुए तीन सितंबर को गुहला ब्लॉक के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। जनहित को देखते हुए लिए गए इस फैसले में डीसी ने कहा है कि घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। साथ ही लगातार बारिश हो रही है। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बुधवार तीन सितंबर को गुहला ब्लॉक के सभी स्कूलों की छुट्टी की गई है। आदेशों की पालना के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं।

खेतों में जमा हुआ बरसाती पानी
सुबह से छाए हैं बादल
जिले में बुधवार को भी सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। इससे पहले रात को बरसात भी हुई। जिले में दिन के समय 80 प्रतिशत हिस्सों में बरसात की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में अगर गुहला और ज्यादा बरसात हुई तो घग्गर का जलस्तर और बढ़ेगा। कृषि विज्ञान केंद्र कैथल के वैज्ञानिक डॉ. रमेश वर्मा ने बताया कि बुधवार को जिले में अधिकतर स्थानों पर बरसात की संभावना है।
अधिकारी कर रहे दौरा
डीसी प्रीति का कहना है कि प्रशासन समय-समय पर गुहला क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहा है। घग्गर पार के गांवों सिहाली, रत्ताखेड़ा, अरनौली, पपराला, मंझहेड़ी, मैगड़ा, बुड़नपुर में पानी बाढ़ आने की स्थिति में सड़कों के ऊपर से बह जाता है और इन गांवों का उपमंडल या जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है। ऐसे में उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ऐसी स्थिति में कम से कम समय में सहायता पहुंचाने की कार्ययोजना पर काम करने के निर्देश दिए हुए हैं।

घग्गर में बनाया गया खतरे का निशान
बाढ़ से बचाव के लिए एडवाइजरी
वहीं अधिकारियों द्वारा लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की जा रही है कि बाढ़ या जलभराव की स्थिति में घबराने की बजाय संयम से काम लेते हुए बचाव व राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें। आमजन जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। कंडम भवन या कमजोर भवनों, दीवारों व अन्य संरचनाओं के पास खड़े न हों, ज्यादा बारिश होने की वजह से कमजोर संरचनाओं के गिरने का खतरा बना रहता है। इसीलिए ऐसी जगहों पर एकत्रित न हों।यदि बाढ़ जैसी स्थिति हो जाए तो संबंधित क्षेत्र के लोग प्रभावित क्षेत्रों से दूर जाने की तैयारी रखें। प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क बनाए रखें। जलभराव होने की स्थिति में पानी की निकासी की व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन की आमजन के साथ खड़ा है। आवश्यकता पडऩे पर जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 01746-234528 तथा गुहला उपमंडल स्तर पर स्थपित कंट्रोल रूम के नंबर 01743221555 पर संपर्क करें।