Punjab Rain Forecast – Flood Situation – Dam Water Level Live Update, CM Bhagwant Mann and Governor Gulab Chand | पूरे राज्य में बाढ़, आज भारी बारिश की चेतावनी: 1400 गांव जलमग्न, 30 मौतें, तरनतारन हाई फ्लड जोन घोषित, सेना-NDRF तैनात – Punjab News

Actionpunjab
4 Min Read


भाखड़ा से छोडे़ गए पानी के बाद पूरी रात लोग चमकौर साहिब व नंगल एरिया में डैमों को मजबूत करते रहे। क्योंकि कई जगह डैमों के कमजोर होने की आशंका था।

पंजाब के सभी 23 जिले इस समय बाढ़ से जूझ रहे हैं। कई जगह लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

.

कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के करीब 1400 गांव पानी में डूबे हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा असर गुरदासपुर के 324 गांवों पर पड़ा है।

अमृतसर में 135, बरनाला में 134 और होशियारपुर में 119 गांव प्रभावित हुए हैं। बाढ़ से अब तक साढ़े तीन लाख लोग मुश्किलों में हैं। वहीं, 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोग अब भी लापता हैं।

सुबह नौ बजे तक भारी बारिश का अलर्ट संगरूर, धूरी, मालेरकोटला, समाना, नाभा, राजपुरा, डेरा बस्सी, अमलोह, मोहाली, बस्सी पथाना, खन्ना, पायल, चंडीगढ़, खरड़, लुधियाना (पूर्व), चमकौर साहिब, समराला, रूपनगर, रायकोट, लुधियाना (पश्चिम), फिल्लौर, नवांशहर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

तरनतारन हाई फ्लड एरिया घोषित भाखड़ा बांध का जल स्तर 1677 फीट तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से सिर्फ तीन फीट नीचे है। बांध के फ्लड गेट सात फीट तक खोल दिए गए हैं और करीब 50,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

हरिके पत्तन हेड वर्क्स से तीन लाख पांच हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद प्रशासन ने तरनतारन को हाई फ्लड एरिया घोषित कर दिया है। इस पानी का असर फाजिल्का और फिरोजपुर के कई गांवों तक पहुंचेगा।

पंजाब में बाढ़ राहत कार्य की 2 तस्वीरें..

फिरोजपुर एरिया में लोगों डैमों को मजबूत करने में जुटे।

फिरोजपुर एरिया में लोगों डैमों को मजबूत करने में जुटे।

चमकौर साहिब में देर रात बचाव कार्य चलता रहा।

चमकौर साहिब में देर रात बचाव कार्य चलता रहा।

केंद्र पंजाब के 60 हजार करोड़ जारी करे पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट का दौरा कर बाढ़ प्रभावित एरिया का जायजा लेंगे। वहीं, पंजाब सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार से उम्मीद जताई है कि रोके हुए 60 हजार करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह केंद्र से अपने हक मांग रहे हैं, भीख नहीं मांग रहे हैं। वहीं नकोदर एरिया में आप विधायक इंद्रजीत कौर मान और किसान नेताओं में बाढ़ इंतजाम को लेकर तल्खी देखने को मिली।

आईपीएस एक दिन की सैलरी देंगे राज्य में बाढ़ से उत्पन्न इस संकट की घड़ी में पंजाब पुलिस के सभी आईपीएस अधिकारियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पुलिस अपने लोगों के साथ खड़ी है।

इन इलाकों में बारिश की संभावना मौसम विभाग की तरफ से पठानकोट, गुरदासपुर जिलों में कुछ स्थानों पर गरज/बिजली/भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसी तरह अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, संगरूर और मोहाली में अलग-अलग स्थानों पर आंधी/बिजली/भारी वर्षा होने की संभावना है।

पठानकोट और गुरदासपुर जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना, एसएएस नगर जिले में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं 24 घंटे में राज्य का तापमान एक डिग्री बढ़ोतरी हुई है। हालांकि यह सामान्य से सात डिग्री कम है। अबोहर में 30.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *