Potholes on Gwalior Highway pose increased danger | ग्वालियर हाईवे पर गड्ढों से बढ़ा खतरा: सीएनजी किट से भरा मिनी ट्रक पलटा, नगला मकरोल में रोज हो रहे हादसे – Agra News

Actionpunjab
1 Min Read


आगरा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के नगला मकरोल में ग्वालियर हाईवे पर जलभराव से बने गड्ढों के कारण मंगलवार सुबह एक और हादसा हो गया। सुबह 4 बजे नागपुर से बुलंदशहर जा रहा सीएनजी किट से भरा मिनी ट्रक गड्ढों में असंतुलित होकर पलट गया।

चालक मुनेश को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में ट्रक को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय निवासी रजत कुमार ने बताया कि वह घर में सो रहे थे, तभी तेज धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकले।

स्थानीय निवासी बंगाली के अनुसार इस स्थान पर लगातार हादसे हो रहे हैं। कल एक मिनी बस पलटी थी। दो दिन पहले एक टूरिस्ट बस भी इन्हीं गड्ढों में फंस गई थी। निवासी चक्खन सिंह ने बताया कि खराब सड़क के कारण रोज नए हादसे हो रहे हैं।

हादसे के बाद हाईवे एकतरफा हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गड्ढे भरने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *