Delhi High Court Mahua Moitra Jai Anant Dehadrai dog custody battle | महुआ और उनके वकील के बीच कुत्ते की कस्टडी मामला: दिल्ली हाईकोर्ट बोला- दोनों आपस में विवाद को क्यों नहीं सुलझाते

Actionpunjab
4 Min Read


नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
महुआ मोइत्रा की अपने रॉटवीलर ब्रीड के कुत्ते के साथ फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

महुआ मोइत्रा की अपने रॉटवीलर ब्रीड के कुत्ते के साथ फाइल फोटो।

दिल्ली हाई कोर्ट में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और उनके वकील जय अनंत देहाद्राई के बीच पालतू कुत्ते की कस्टडी विवाद मामले पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि आप दोनों आपस में बैठकर इस विवाद को क्यों नहीं सुलझाते?

देहाद्राई ने इस मामले में ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें दोनों पक्षों को इस केस में चल रही कानूनी कार्यवाही के बारे में सार्वजनिक रूप से बताने पर रोक लगाई गई है।

दरअसल, महुआ और देहाद्राई के बीच तीन साल के रॉटवीलर ब्रीड के कुत्ते की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा है। इस कुत्ते का नाम हेनरी है, जो फिलहाल महुआ के पास है।

जय अनंत देहाद्राई इस कुत्ते की कस्टडी अपने पास चाहते हैं। महुआ और देहाद्राई दोनों ने ही एक दूसरे पर हेनरी को चुराने का आरोप लगाया है।

महुआ मोइत्रा का रॉटवीलर ब्रीड के कुत्ते के साथ यह वीडियो वायरल हुआ था। दावा किया गया था कि यह वही डॉग है जिसको लेकर विवाद है।

महुआ मोइत्रा का रॉटवीलर ब्रीड के कुत्ते के साथ यह वीडियो वायरल हुआ था। दावा किया गया था कि यह वही डॉग है जिसको लेकर विवाद है।

जय ने महुआ की CBI से शिकायत की थी

वकील देहाद्राई ने हीरानंदानी ग्रुप के साथ महुआ के संबंधों को लेकर CBI से शिकायत की थी। इसके बाद दोनों अलग हो गए थे। महुआ ने दिल्ली की एक कोर्ट में सिविल सूट दायर कर पालतू कुत्ते की कस्टडी की मांग की थी।

यह विवाद जब दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा तो जस्टिस मनोज जैन ने मामले को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि आप इस विवाद को आपसी बातचीत से सुलझाने की कोशिश करें।

देहाद्राई बोले- महुआ ने शिकायत वापस लेने पर कुत्ता लौटाने की बात कही

महुआ के वकील ने इंस्टाग्राम पर कुत्ते के साथ वाली फोटो शेयर की थी। - फाइल फोटो

महुआ के वकील ने इंस्टाग्राम पर कुत्ते के साथ वाली फोटो शेयर की थी। – फाइल फोटो

देहाद्राई ने 20 अक्टूबर को आरोप लगाया था कि महुआ ने कहा है कि वे हेनरी को उन्हें लौटा देंगी, अगर वह कथित ‘सवाल पूछने के बदले कैश लेने’ के मामले में हीरानंदानी ग्रुप के साथ उनके संबंधों को लेकर CBI को की गई शिकायत वापस ले लेते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देहाद्राई ने लिखा था, ‘कल दोपहर हेनरी के बदले मुझे CBI को की गई शिकायत और निशिकांत दुबे को लिखे पत्र को वापस लेने के लिए मजबूर करने की कोशिश की गई। मैंने साफ कर दिया और कहा कि मैं CBI को जानकारी दूंगा।’

उन्होंने आगे लिखा था, ‘मैसेज करने वाला बेहद मासूम है, लेकिन वह अपने बारे में सबकुछ उजागर कर रहा है।’

—————————————

महुआ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

महुआ बोलीं-शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए, घुसपैठ के लिए गृह मंत्री जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री अमित शाह पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को नादिया जिले में घुसपैठ मुद्दे पर कहा कि सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की होती है। अगर घुसपैठ हो रही है तो अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *