इवेंटस्थान 2025 का 12वां संस्करण फेयरमॉन्ट जयपुर में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
फेडरेशन ऑफ राजस्थान इवेंट मैनेजर्स (फोरम) और ब्लैक रॉक के सहयोग से आयोजित इवेंटस्थान 2025 का 12वां संस्करण फेयरमॉन्ट जयपुर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। देशभर से आए 250 से अधिक इवेंट इंडस्ट्री के दिग्गजों और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स ने इस आयोजन में भाग लिय
.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और जेनिथ डांस कंपनी की पारंपरिक राजस्थानी नृत्य प्रस्तुति से हुई। फोरम अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी और जनरल सेक्रेटरी अजय चौहान ने कहा कि इवेंटस्थान केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक ऐसा आंदोलन है जो विचारों, नवाचार और परंपराओं को जोड़ता है।

एंटरटेनमेंट ऑन एयर सत्र में ड्रोन शो, वर्चुअल एंटरटेनमेंट, ऑगमेंटेड रियलिटी और लाइव स्ट्रीमिंग जैसे नए ट्रेंड्स पर फोकस किया गया।
आईफा के सब्बास जोसेफ ने अपने कीनोट एड्रेस में बताया कि भारत की इवेंट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का आकार आज 75 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है और इसमें करीब 10 मिलियन लोग कार्यरत हैं। उन्होंने अनुमान जताया कि आने वाले वर्षों में यह इंडस्ट्री 100 बिलियन डॉलर के स्तर तक पहुंच सकती है।
इवेंट गुरु अरशद हुसैन ने फोरम की 12 साल की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मंच अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना चुका है। राजस्थान: विरासत की आत्मा सत्र में राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को आयोजनों से जोड़ने पर चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने कहा कि राजस्थान न केवल शादियों और डेस्टिनेशन इवेंट्स का केंद्र है, बल्कि अपनी लोककला, शिल्प और परंपराओं के कारण वैश्विक आयोजनों का आकर्षण भी है।

आईफा के सब्बास जोसेफ ने अपने कीनोट एड्रेस में बताया कि भारत की इवेंट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का आकार आज 75 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है।
एंटरटेनमेंट ऑन एयर सत्र में ड्रोन शो, वर्चुअल एंटरटेनमेंट, ऑगमेंटेड रियलिटी और लाइव स्ट्रीमिंग जैसे नए ट्रेंड्स पर फोकस किया गया, वहीं खतरों के खिलाड़ी सत्र ने इवेंट्स में थ्रिल और एडवेंचर को शामिल करने की संभावनाओं को उजागर किया।
शाम को फोरम अवार्ड्स का आयोजन हुआ, जिसमें इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इसके बाद मनोरंजन कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को उत्साह और जोश से भर दिया।