झांसी में वैगन मरम्मत वर्कशॉप के अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने कर्मी को जमकर गालियां दे रहे हैं। इतना ही नहीं अधिकारी ने कर्मी से ये तक कह दिया कि ‘झांसी है ये, गेट के बाहर तुम्हारे साथ वो हो जाएगा, जो तुम सोच भी नह
.
अब पढ़िए पूरा मामला
वैगन मरम्मत वर्कशॉप के एक कर्मचारी ने दूसरे मंडल में मीचुअल ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था। इसके लिए उसने एक अधिकारी से शिफारिश भी लगवाई। ये बात कर्मी के अधिकारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर आफाक अहमद को पता चली तो वह तमतमा गए। बताया जा रहा है कि जब कर्मी का ट्रांसफर लेटर ऑफिस आ गया तो वह अपने अधिकारी आफाक अहमद के आप पहुंचा। कर्मी अपनी जेब में हिडन कैमरा लगाकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पास पहुंचा। यहां तमतमाए बैठे एसएसई ने उससे पहले बात की, फिर जीभर गालियां सुनाईं। इस पूरी घटना का वीडियो रिलीविंग लेटर मिलने के बाद कर्मी ने वायरल कर दिया। मामला चीफ वर्कशॉप मैनेजर अजय श्रीवास्तव के पास पहुंचा तो उन्होंने वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसई (यार्ड इंचार्ज) आफाक अहमद को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे मामले में विभागीय जांच भी बिठाई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि ये वीडियो चार महीने पुराना है, जो कर्मचारी ने वर्कशॉप से जाने के बाद बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में ये हो रही बात
कर्मचारी एसएसई आफाक अहमद के चेम्बर में जाता है, इसके बाद…
कर्मी- सर मेरा लेटर ड्राफ्ट हो गया है, उसे कर दीजिए।
अफसर- अबे तुमने किसी अफसर से कहा तो है, हो जाएगा जाओ।
कर्मी- सर…
अफसर- तुम $$$ के $$$ रहोगे, हिजड़ा होता है न हिजड़ा वह कभी मर्द नहीं बन पाता है। तुम रेलवे में कभी मर्द नहीं बन पाओगे।
कर्मी- सर।
अफसर- सिफारिश क्यों करनी थी, लेटर आ गया था, धीरे से मेरे पास आते, सर लेटर आ गया है, मैं तुम्हें छोड़ देता। लेकिन तुम शिफारिशी हो। गाली…
कर्मी- सर गाली क्यों दे रहे हो।
अफसर- आवाज़ नीची कर, अफसर के साथ में बैठा व्यक्ति भी कहता है आवाज़ नीची। नहीं तो उड़ जाएगा।
तीसरा व्यक्ति- कौन सी गाली दी साहब ने तुझे, मां की गाली दी क्या? गाली-गाली कर रहा है।
अफसर- आज मेरे पास क्यों आया है ? हम तेरे दुश्मन थे क्या, तू उस अफसर के पास गया। वहां से फोन लगवा रहा है। वो अफसर तुझे छोड़ देगा क्या। छोड़ूंगा तो मैं ही।
अफसर- तू जहां का है, तेरा वहां जितना जलवा होगा न, उससे सौ गुना ज़्यादा जलवा आफाक अहमद का है।
अफसर- तू जिनसे फोन लगवा रहा है, वो तुझे छोड़ देंगे? नहीं छोड़ पाएंगे। अगर वो छोड़ दें तो मैं तेरी गुलामी करूंगा, सबके सामने पैर छूंगा।