19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में बुधवार शाम 6:15 बजे (स्थानीय समय) एक टूरिस्ट ट्रेन रेलवे पटरी से उतरकर एक बिल्डिंग से टकरा गई।
इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बचाव दल ने सभी फंसे हुए लोगों को निकाल लिया है, लेकिन आपातकालीन कर्मचारी और फोरेंसिक टीमें रात में भी घटनास्थल की जांच कर रही हैं।
हादसे का सटीक कारण अभी साफ नहीं हुआ है। एक चश्मदीद ने स्थानीय टीवी चैनल SIC को बताया कि रेलवे ढलान वाली सड़क पर नीचे उतर रही थी, तभी उसका सपोर्टिंग केबल टूट गया और वो सीधे जाकर इमारत से टकरा गई।
उसने कहा- यह बिना ब्रेक के तेजी से इमारत से टकराई और कार्डबोर्ड के डिब्बे की तरह ढह गई। रेलवे संचालक कंपनी ने हादसे पर खेद जताया है और कहा है कि वे इसकी वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं।
सरकारी अधिकारियों ने अभी मृतकों की पहचान या उनकी राष्ट्रीयता नहीं बताई है, लेकिन यह पुष्टि की है कि कुछ विदेशी नागरिक भी इस हादसे में मारे गए हैं।
पुर्तगाल सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है, जबकि लिस्बन शहर ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है।