amritsar-traffic-police-repairs-valla-bypass-amandeep-kaur | अमृतसर ट्रैफिक पुलिस ने वल्ला बाईपास सुधारा: खुद उठाया मरम्मत का खर्च; अमनदीप कौर ने लीड किया, राहत पहुंचाना आसान – Amritsar News

Actionpunjab
2 Min Read


अमृतसर पुलिस ने बाढ़ राहत तेज करने के लिए सड़क की मरम्मत कराई।

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर के ट्रैफिक स्टाफ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए वल्ला बाईपास मार्ग को ट्रैफिक पुलिस ने अपने स्तर पर दुरुस्त करवाया। यह मार्ग राहत सामग्री

.

जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस ने अपने खर्चे पर ही सड़क की मरम्मत करवाई। इस कार्य में पुलिस मुलाजिमों ने भी सक्रिय सहयोग दिया। ट्रैफिक इंचार्ज अमनदीप कौर ने इस पहल को लीड किया और राहत कार्य को समय पर पूरा करवाने में अहम भूमिका निभाई।

सड़कों की मरम्मत मे ंजुटे पुलिस कर्मचारी।

सड़कों की मरम्मत मे ंजुटे पुलिस कर्मचारी।

राहत सामग्री ले जाने में हो रही थी परेशानी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वल्ला बाईपास के खराब होने से न केवल आम जनता के लिए ट्रैफिक प्रभावित हो रहा था बल्कि राहत सामग्री लेकर जा रहे वाहनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी वजह से पुलिस ने आगे बढ़कर मरम्मत का जिम्मा संभाला।

सेवा भाव से किया गया काम ट्रैफिक इंचार्ज अमनदीप कौर ने कहा कि पंजाब में आई बाढ़ से लोगों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में राहत सामग्री की आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए सड़क को दुरुस्त करवाया गया। उन्होंने कहा, “हमने यह काम सेवा भाव से किया है ताकि जरूरतमंदों तक राहत सामग्री बिना किसी देरी के पहुंच सके।”

समाज के प्रति सेवा का संदेश अमनदीप कौर ने आगे कहा कि ट्रैफिक पुलिस केवल कानून-व्यवस्था संभालने तक सीमित नहीं है बल्कि समाज के प्रति सेवा की भावना से भी काम करती है। इस पहल ने साबित किया है कि आपदा की घड़ी में पुलिस हमेशा समाज के साथ खड़ी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *