हिसार में बैठक करते हुए जिला पार्षद।
हिसार जिले में भारी बारिश और ड्रेन टूटने से उत्पन्न जल भराव की समस्या को लेकर शुक्रवार को जिला पार्षदों की आपात बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सी जय श्रद्धा ने की। जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरनवास ने बताया कि क्षेत्र में किसानों को
.
घरों और ढाणियों में पानी भरा
बता दें कि ड्रेन की क्षमता 400 क्यूसिक है, लेकिन इसमें 1500 क्यूसेक से ज्यादा पानी बह रहा है। इस कारण ड्रेन कई जगहों पर टूट गई है। ड्रेन टूटने से लोगों के घरों और ढाणियों में पानी भर गया है। फसलों में लंबे समय तक पानी रुकने से वे खराब हो गई हैं। कई लोगों को अपने घर छोड़कर दूसरी जगह शरण लेनी पड़ी है।
एडीसी से किसानों ने मांगा मुआवजा
वहीं कुछ मकान ढह गए हैं। संदीप ने एडीसी से किसानों और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है। एडीसी ने जल भराव वाले क्षेत्रों से पानी निकासी के लिए जिला पार्षद के कोटे से मोटर, पाइप और अन्य सामान खरीदने की मंजूरी दे दी है।