तुंबाहेड़ी गांव में मेडीकल स्टोर को पीएनडीटी टीम ने किया सील।
झज्जर के एक गांव की गर्भवती महिला द्वारा मेडिकल स्टोर से खरीदी गर्भपात की दवा से उसकी हालत खराब होने पर स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल स्टोर से दवा लेने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती होने पर डॉक्टरों को पता चलने पर कार्रवाई की गई है
.
मामला जिले के गांव तुंबाहेड़ी में स्थित मेडिकल स्टोर का है। जहां से एक गांव की गर्भवती महिला ने 800 रुपए में गर्भपात की दवा खरीदी जिसके बाद दवा लेने के कारण महिला की हालत ज्यादा खराब हो गई। तीन दिन के बाद 4 सितंबर को महिला की हालत बिगड़ती देख उसे झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उससे ब्लीडिंग का कारण पूछा तो उसने बताया कि 1 सितंबर को उसने कपिल मेडिकोज तुंबाहेड़ी से गर्भपात की दवा खरीदी थी।

झज्जर जिले के गांव तुंबाहेड़ी में मेडिकल स्टोर पर जांच करती पीएनडीटी की टीम।
दवा लेने के कारण महिला की बिगड़ी हालत
उसके लेने के बाद उसे ब्लीडिंग आना शुरू हुआ और तबीयत बिगड़ती चली गई। पता चलने पर स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम की ओर से मरीज के बयान दर्ज किए गए। उसके बाद कपिल मेडिकोज तुम्बाहेड़ी जाकर केमिस्ट शॉप संचालक रणबीर से पूछताछ की एवं छानबीन की जिसमें केमिस्ट शॉप के रिकॉर्ड में अनियमितताएं मिली। इसके बाद टीम ने केमिस्ट शॉप को सील करके रणबीर को पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद कुलाना चौकी में उसके खिलाफ एमटीपी, बी एन एस एवं ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
अवैध रूप से गर्भपात किट बेचने वालों पर शिकंजा
सिविल सर्जन डॉ. जयमाला ने बताया कि सरकार के आदेश अनुसार अब हर एक गर्भवती महिलाओं को आशा एवं आंगनवाड़ी वर्कर के माध्यम से ट्रैक किया जा रहा है। साथ ही ऐसे सभी केमिस्ट शॉप संचालकों एवं अन्य मेडिकल प्रैक्टिस करने वालों को सख़्त चेतावनी देते हुए कहा कि पांच सौ से सात सौ रुपए के लालच में अवैध रूप से गर्भपात किट बेचकर गर्भवती महिलाओं की जान को खतरे में डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।