मृतक कारोबारी सुखबीर की फाइल फोटो।
हरियाणा के फरीदाबाद में एक कपड़े के कारोबारी की उनके पार्टनरों ने जहर पिलाकर हत्या कर दी। आरोपियों ने उसकी कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया। इसे पीते ही उसकी तबीयत बिगड़ी। उसने तुरंत इसकी जानकारी परिजनों को दी।
.
सूचना मिलते परिजन उसके पास पहुंचे। गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
साथ ही आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही परिजनों के बयानों के आधार पर पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक दो बच्चों का पिता था।

जहर युक्त कोल्ड ड्रिंक पीने से सुखबीर की हालत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसे सास लेने में दिक्कत होने लगी और उसके मुंह से झाग निकलने लगा था।
सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या है पूरी घटना…
कपड़े की रंगाई-छपाई की कंपनी: पलवल के गांव जनौली के रहने वाले ओमप्रकाश ने आदर्श नगर थाना बल्लभगढ़ पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि उसका भाई सुखबीर कपड़े का जानकार था। जिसने मई 2023 में बल्लभगढ़ के रहने वाले सुमित, राजीव, राहुल, मुकेश के साथ मिलकर कपड़े की रंगाई और छपाई की मैसर्स जेजीई जय गुरू इंटरप्राइज नामक कंपनी शुरू की थी। जिससे सभी 25 प्रतिशत के पार्टनर थे।
पार्टनर के खाते में भेजे पैसे: सुखबीर ने कपंनी शुरू होने से पहले ही सुमित व राजीव के कहने पर 56 लाख रुपए सुमित के खाते में और 15 लाख रुपए सुमित व राजीव को दे दिए। मृतक सुखबीर व मुकेश ने सुमित और राजीव को फर्म का जॉइंट अकाउंट खोलने के लिए कई बार कहा, लेकिन दोनों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। दोनों लगातार इस बात को टाल-मटोल करते रहे।
अपने नाम से सुमित चला रहा था खाता: सुमित अपने नाम से खाता चला रहा था। जिसमें सुखबीर से पूरा पैसा लिया गया था। सुखबीर ने जब सुमित व राजीव से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने सुखबीर और मुकेश का कंपनी में घुसने पर रोक लगा दी। जिसके बाद पैसा मांगने पर सुखबीर को धमकी भी दी गई।
हिसाब करने आरोपी के घर गया: 5 सिंतबर को सुखबीर पैसों का हिसाब करने के लिए सुमित व राजीव के बुलाने पर सुमित के घर बल्लभगढ गया था। सुबह 11 बजे के करीब सुखबीर ने फोन करके अपने भाई ओप्रकाश को बताया कि समित और उसके साथी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर दे दिया है।

परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
भांजा पहुंचा तो बेहोशी में था कारोबारी: सूचना मिलने पर जब उसका भांजा अतर सिंह उसके पास पहुंचा। वह एक बेंच पर बेहोशी की हालत में लेटा हुआ था। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। इसके अलावा उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वह उसे वहां से साहूपुरा जाट चौक से लेकर एक निजी अस्पताल लेकर गया। जहां से दिल्ली रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पुलिस बोली मामले की जांच जारी पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ नाम सहित मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।