Accused of forcibly taking vegetables from villagers selling flowers | फूल बेचने वाले ग्रामीणों से जबरन सब्जी लेने का आरोप: शाहजहांपुर में पूर्व विधायक ने वीडियो शेयर कर विधायक के भाई पर लगाया आरोप – Shahjahanpur News

Actionpunjab
2 Min Read


शाहजहांपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाहजहांपुर के तिलहर विधानसभा क्षेत्र में एक विवाद सामने आया है। पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो निगोही बिलसंडा रोड का बताया जा रहा है। दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है ।

वीडियो में एक कार सवार व्यक्ति को ग्रामीणों से धरती फूल लेते हुए दिखाया गया है। पूर्व विधायक का आरोप है कि कार सवार व्यक्ति भाजपा विधायक का भाई है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति ने ग्रामीणों को मनमाने पैसे देने की कोशिश की। ग्रामीणों के मना करने पर भी वह सब्जी लेकर चला गया।

पूर्व विधायक द्वारा की गई पोस्ट के अनुसार, कार सवार ने ग्रामीणों को नोटिस जारी कराने की धमकी भी दी। सत्ता में होने के कारण ग्रामीण विरोध नहीं कर सके। सब्जी लेने के बाद व्यक्ति सायरन बजाता हुआ कार से चला गया। स्थानीय चैयरमैन मनोज वर्मा ने कहा कि उनके पास ऐसे कई वीडियो हैं।

जिसमें गरीब जनता को प्रताड़ित होते दिख रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब ग्रामीण धरती फूल निकालकर उसको बेचते हैं और फिर उसी से उनकी गूजर बसर होती है। उन्होंने कहा कि ये तो सीधी लूट है। उन्होंने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में राजनीतिक रंग भी देखने को मिला। स्थानीय भाजपा विधायक ने पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की नैनीताल यात्रा की तस्वीर शेयर कर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि मुझे ज्यादा कुछ नहीं कहना, मैं सोशल मीडिया से नहीं धरातल पर जंग में विश्वास करती हूं, जनता मेरे लिए सर्वोपरि है, तुम अपनी जलन बरक़रार रखो, हम अपना जलवा बरक़रार रखेंगे।

जब पूर्व विधायक द्वारा शेयर किए गए वीडियो और भाजपा विधायक द्वारा शेयर किए गए फोटो के संबध में स्थानीय भाजपा विधायक से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, लेकिन उनके कार्यालय में तैनात किसी कर्मचारी ने काॅल रिसीव कर कहा कि माननीय अभी पूजा में व्यस्त हैं। बात नही हो पाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *