लुधियाना में विश्वकर्मा चौक नजदीक जर्जर हालत में बनी बिल्डिंग का हिस्सा गिरता हुआ।
पंजाब के लुधियाना में आज एक तीन मंजिला बिल्डिंग का हिस्सा गिर गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जब बिल्डिंग का लेंटर गिरा, तो आसपास मौजूद लोगों ने डर और चौंक से चीखें मारी।
.
हादसे के समय बिल्डिंग के नीचे कोई भी व्यक्ति नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। आस-पास के लोगों ने तुरंत बिल्डिंग के मालिक को सूचना दी।
जर्जर हालत और पुरानी दुकानें जानकारी के मुताबिक, यह बिल्डिंग विश्वकर्मा चौक के पास काफी लंबे समय से जर्जर हालत में थी। बिल्डिंग के नीचे कुछ दुकानें बनी थीं, जो लंबे समय से बंद हैं। इलाके के लोगों ने बताया कि आसपास कई और जर्जर हालत की बिल्डिंगें भी मौजूद हैं।
बरसात में खतरा और निगम से मांग बरसात के समय अक्सर इलाके में हादसे की आशंका रहती है। लोग मांग कर रहे हैं कि नगर निगम अधिकारी अनसेफ बिल्डिंगों पर तुरंत कार्रवाई करें ताकि किसी की जान को खतरा न हो। इस हादसे के बाद लोगों में अन्य अनसेफ बिल्डिंगों को लेकर चिंता बढ़ गई है।