- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Ajmer
- There Will Be Power Cut For 1.5 To 4 Hours In Ajmer Today, Many Areas Including Bajranggarh Chauraha, Patel Stadium, Hatundi Will Be Affected
अजमेर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। कई क्षेत्रों में डेढ़ से चार घंटे तक बिजली बंद रहेगी।
.
- D3 सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक बजरंगगढ़ चौराहा, जेएलएन मेडिकल मार्केट, काला बाग, जेएलएन कार्डियोलॉजी विभाग, विजय लक्ष्मी पार्क, जेएलएन आपातकालीन द्वार, आजाद पार्क, अग्रसेन सर्कल, अग्रसेन स्कूल, पटेल स्टेडियम और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- D1 सुबह 07:00 बजे से सुबह 08:30 बजे तक तारागढ़ गेट, जागृति नगर, सतगुरु कॉलोनी, 8 बंगला कॉलोनी, हिलटॉप कॉलोनी, जीवतम राम कॉलोनी, रेलवे मेन कॉलोनी, लुहार कॉलोनी, साई बाबा कॉलोनी, झूलेलाल बी एंड सी कॉलोनी, शिव दर्शन और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- D1 सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सांसी बस्ती, फरीदाबाद, पृथ्वी राज नगर, यूआईटी क्वार्टर, शनि मंदिर और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- D1 दोपहर 01:00 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक सरस डेयरी और कॉलोनी, कंचन नगर राम मंदिर, रिको क्षेत्र, एफसीआई गोदाम, बीवर रोड, विश्वकर्मा नगर, अजमेर डेयरी, राम मंदिर, अजमेर डेयरी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I
- D4 सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खाजपुरा, हटुंडी बीएड कॉलेज, हटुंडी गांव, तबीजी रोड, गैस प्लांट रोड, देदुला, हटुंडी बाड़िया, गत्ता फैक्ट्री, मोड़ा डूंगरी, पुराना बड़गांव, इंदिरा कॉलोनी, आदर्श नगर थाना, माताजी कॉलोनी, रॉयल स्टेट कॉलोनी, बाल प्रकाश आश्रम, मामा का ढाबा, सेठी कॉलोनी, मंगला जी की ढाणी, पठान मोहल्ला, माखुपुरा, गुर्जर मोहल्ला और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी I