Jhunjhunu extended a helping hand to Punjab | झुंझुनूं में पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि जुटाई: नरहड़ दरगाह ने की 2 लाख की मदद; बोले- इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं – Jhunjhunu News

Actionpunjab
3 Min Read


झुंझुनूं ने बढ़ाएं पंजाब के लिए मदद के हाथ

पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालातों को देखते हुए राजस्थान के झुंझुनूं जिले में भी मदद की पहल शुरू हो गई है। सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि जुटाने की अपील की गई।

.

लोगों ने इस मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे का साथ देने की अपील करते हुए कहा कि, बाढ़ के कारण पंजाब के हालात बेहद खराब हैं। लोगों को खाने, दवाइयों, और रहने की बहुत दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे समय में हम झुंझुनूं के लोगों को दिल खोलकर मदद करनी चाहिए।

इस मौके पर ओम नाथ जी महाराज, शहर काजी सफी उल्ला सिद्दीकी, कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन एजाज नबी, सचिव करीम पिरजी, कर्नल शौकत खान, सलीम सिगड़ी और जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष इकबाल गांगियासर सहित कई धर्मों और समुदायों के लोग मौजूद रहे। सभी ने कहा इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं है और बाढ़ पीड़ितों की मदद करना सबसे बड़ी सेवा है।

झुंझुनूं ने बढ़ाएं पंजाब के लिए मदद के हाथ

झुंझुनूं ने बढ़ाएं पंजाब के लिए मदद के हाथ

नरहड़ दरगाह बनी मिसाल

इस पहल की शुरुआत नरहड़ दरगाह के चेयरमैन खलील बुडाना ने की। उन्होंने बताया कि पंजाब में बाढ़ की स्थिति बहुत भयानक है और वहां के लोग भारी संकट में हैं। ऐसे वक्त में मदद के लिए आगे आना हम सबकी जिम्मेदारी है।

नरहड़ दरगाह की तरफ से 2 लाख की सहायता राशि एकत्रित कर जयपुर भेजी गई। यह राशि वक्फ बोर्ड के जयपुर स्थित सहायता केंद्र में जमा कराई जाएगी, जहां से पूरे राज्य से इकट्ठा की गई धनराशि पंजाब के बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई जाएगी।

बाढ़ से बेहाल पंजाब, झुंझुनूं के लोग दिल खोलकर कर रहे मदद, नरहड़ दरगाह ने की 2 लाख की सहायता

बाढ़ से बेहाल पंजाब, झुंझुनूं के लोग दिल खोलकर कर रहे मदद, नरहड़ दरगाह ने की 2 लाख की सहायता

सेवक भी जाएंगे पंजाब

खलील बुडाना ने बताया कि केवल पैसे ही नहीं, बल्कि नरहड़ दरगाह के सेवक खुद पंजाब जाकर राहत कार्यों में हाथ बटाएंगे। उन्होंने कहा- सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और इस संकट की घड़ी में हर किसी को अपना योगदान देना चाहिए।

राजस्थान वक्फ बोर्ड ने भी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए पूरे राज्य से सहायता राशि जुटाने का फैसला लिया है। इसके लिए जयपुर में एक खास केंद्र भी बनाया गया है। बोर्ड के चेयरमैन खानूखान बुधवाली के नेतृत्व में जब पर्याप्त राशि जमा हो जाएगी, तो पूरी मदद की खेप पंजाब भेजी जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *