Milad-un-Nabi procession for the first time in Mudia Chetram | मुड़िया चेतराम में पहली बार मिलाद-उल-नबी जुलूस: ग्रामीणों ने नई परंपरा का विरोध किया, प्रशासन से की शिकायत – Bareilly News

Actionpunjab
1 Min Read


शशांक राठौर | बरेली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया चेतराम में एक नया विवाद सामने आया है। गांव में पहली बार निकाले गए मिलाद-उल-नबी जुलूस को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है।

ग्रामीण भजन लाल ने बताया कि इस तरह का जुलूस गांव में पहले कभी नहीं निकाला गया। इससे हिंदू समुदाय में असंतोष की भावना पैदा हुई है। ग्रामीणों को चिंता है कि समय रहते इस पर ध्यान न दिया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है।

शिवसेना कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर कुछ राजनीतिक लोग इस परंपरा को बढ़ावा दे रहे हैं। उनका मानना है कि यह धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर चुनावी लाभ लेने का प्रयास है।

ग्रामीणों ने मस्जिद के लाउडस्पीकर के नियमों के विपरीत उपयोग की भी शिकायत की है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ताओं में सूरजपाल, मेवाराम, ईश्वरी प्रसाद, दुर्गेश, अजयपाल, सेवाराम, गोकिल प्रसाद और राजीव कुमार शामिल हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *