आशोक कुमार | मुगलसराय (चंदौली), चंदौली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वाराणसी के जैतपुरा बड़ी बाजार का रहने वाला 15 वर्षीय अरशद अपने दोस्तों के साथ मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की कुंडा गंगा नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह डूब गया।
नेशनल इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र अरशद सोमवार को अपने पांच दोस्तों के साथ घूमने निकला था। शिवाला पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित कुंडा गंगा नदी में नहाते समय वह अचानक डूब गया। दोस्तों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लगभग 20 घंटे बीत जाने के बाद भी किशोर का शव बरामद नहीं हो सका है।
परिजन लंबे समय तक मौके पर डटे रहे। बाद में रोते-बिलखते घर लौट गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि खोज अभियान जारी रहेगा। एनडीआरएफ की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है।