हिमाचल में मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी के बाद खाली कराया गया अस्पताल।
हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बीच मंडी जिले में नेरचौक मेडिकल कॉलेज को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. डीके वर्मा की ईमेल पर प्राप्त हुई। कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
.
पुलिस ने अस्पताल परिसर को खाली करवाया और अस्पताल के भीतर जांच चल रही है। इसके बाद अस्पताल में भर्ती करीब 300 मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। मरीजों को अस्पताल भवन से दूर पेड़ों की छाया में स्ट्रेचर और व्हील चेयर पर बैठाया गया।
अस्पताल में बम की धमकी मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद मरीजों को भी सुरक्षा की दृष्टि से बाहर निकाला गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर जांच में जुटा हुआ है। अस्पताल में हर वस्तु को जांचा जा रहा है।

मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मरीजों को भी बाहर निकाला गया।
मरीजों के साथ तीमारदार भी परेशान
चार मंजिला अस्पताल भवन की तलाशी के लिए स्नीफर डॉग की भी मदद ली जा रही है। अस्पताल परिसर और पार्किंग में खड़े सभी वाहनों को भी बाहर निकाल दिया गया है। इससे मरीजों के साथ साथ तीमारदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में रोजाना एक हजार से भी ज्यादा मरीज उपचार को पहुंचते हैं।
इससे पहले हाईकोर्ट, मुख्य सचिव कार्यालय को भी मिली चुकी
इससे पहले हिमाचल हाईकोर्ट को तीन बार, शिमला में मुख्य सचिव कार्यालय को दो बार, कुल्लू, हमीरपुर, सिरमौर, कांगड़ा आदि जिलों में डीसी कार्यालय को भी इस प्रकार की धमकी मिल चुकी है।
यहां देखे नेरचौक मेडिकल कॉलेज के बाहर के PHOTOS..

बम से उड़ाने की धमकी के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज से बाहर आते हुए मरीज और तीमारदार।

मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बाहर निकले मरीज और तीमारदार।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बाहर निकले मरीज और तीमारदार।