Case of rape of a college student in Sikar | सीकर में कॉलेज छात्रा से रेप का मामला: एसएफआई ने शेखावाटी यूनिवर्सिटी में दीवारों पर प्रतियां चिपकाई, छात्र बोले- वीसी ने छोटा मामला बता ज्ञापन नहीं लिया – Sikar News

Actionpunjab
2 Min Read


सीकर के इस्लामिया कॉलेज में परीक्षा देने आई छात्रा के साथ बायोमेट्रिक प्रक्रिया के दौरान रेप करने के मामले के विरोध में छात्र संगठन एसएफआई ने यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर की प्रतियां चिपकाई। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी के वीसी ने इस मामले को छोटा

.

कॉलेज में मेन गेट के बाहर ज्ञापन चिपकाते हुए छात्र।

कॉलेज में मेन गेट के बाहर ज्ञापन चिपकाते हुए छात्र।

एसएफआई ने बताया- इस्लामिया कॉलेज में बायोमेट्रिक जांच के नाम पर छात्रा के साथ रेप किया गया। छात्रा परीक्षा देने आई थी और बायोमेट्रिक प्रक्रिया संभालने वाले कर्मचारी ने उसके साथ रेप किया। इस मामले के विरोध में जब एसएफआई का छात्र प्रतिनिधिमंडल वीसी को ज्ञापन देने उनके पास गया तो वीसी ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया। आरोप है कि वीसी ने छात्रों से कहा- यह छोटा मामला है, नीचे किसी को दे दो। जब छात्र अधिकारियों के पास गए तो उन्होंने भी कहा कि वे इस मामले के लिए सक्षम नहीं हैं।

इकाई सचिव दिनेश चौधरी ने कहा- यह कदम यूनिवर्सिटी प्रशासन की गैर-जिम्मेदाराना मानसिकता को उजागर करता है। ज्ञापन में हमने मांग की है कि बायोमेट्रिक करने वाली फर्म की तत्काल जांच हो और उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाए। दोषी पाए जाने पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हो। साथ ही, सभी बायोमेट्रिक कर्मचारियों के आईडी कार्ड बनवाए जाएं और पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य हो। लेकिन वीसी की इस उदासीनता से लगता है कि उनके लिए किसी छात्रा का रेप कोई बड़ी बात नहीं। उन्हें शक है कि यह फर्म उनके किसी जानकार की है और इसमें उनकी मिलीभगत हो सकती है।

इस दौरान छात्र नेता देवराज हुड्डा, योगेश पंवार और अभिषेक गढ़वाल भी शामिल थे। एसएफआई ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *