Salman Khan first look revealed from Battle of Galwan | ‘बैटल ऑफ गलवान’ से सलमान खान का फर्स्ट लुक रिवील: बदन पर सेना की वर्दी, टपकता खून और आंखों में दिखा देश के लिए जुनून

Actionpunjab
2 Min Read


8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म से उनका पहला लुक जारी किया गया है, जिसमें वह सेना की वर्दी में दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। फैंस उनके इस नए लुक की तारीफ कर रहे हैं।

सलमान खान ने फिल्म बैटल ऑफ गलवान से अपना पहला लुक ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फोटो में वे आर्मी की वर्दी में, सिर से खून टपकता हुआ, घनी मूंछों के साथ देशभक्ति के रंग में नजर आ रहे हैं।

बता दें, फिल्म बैटल ऑफ गलवान 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई खतरनाक झड़प पर आधारित है। जो बिना एक भी गोली चलाए लड़ी गई थी। ये जंग 15,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई थी। इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स प्रोड्यूस और अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं।।

इसमें सलमान के अपोजिट अभिनेत्री चित्रागंदा सिंह नजर आएंगी। साथ ही फिल्म में कई नए चेहरे भी दिखेंगे। फिल्म में सलमान कर्नल बी.संतोष बाबू की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया देने वाले हैं।

हाल ही में सलमान खान ने लद्दाख में शूटिंग की चुनौतियों के बारे में बताया था। उन्होंने PTI से बातचीत में कहा था, ये फिजिकली चुनौतीपूर्ण है। पहले, मैं एक भूमिका के लिए कुछ हफ्तों की ट्रेनिंग लेता था। अब इसमें ज्यादा समय लगता है। इस फिल्म में बहुत कुछ चाहिए जैसे- दौड़ना, लात-घूंसे चलाना और साथ ही ऊंचाई और बर्फीले पानी जैसी विपरीत परिस्थितियों का सामना करना।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *