रविकांत सिंह | चंदौली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के नवीन सभागार में यातायात पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
एसपी ने निर्देश दिया कि पड़ाव चौराहे से 50 मीटर की दूरी तक ऑटो या ई-रिक्शा नहीं खड़े होने चाहिए। सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों पर जुर्माना लगेगा।
स्कूली बसों की नियमित जांच की जाएगी। इसमें फिटनेस, फायर सेफ्टी, सीट बेल्ट और स्पीड गवर्नर की जांच शामिल है। बिना हेलमेट वाहन चलाने और गलत दिशा में वाहन चलाने पर भी कार्रवाई होगी।

मुख्य चौराहों पर बैरियर लगाकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। सभी मुख्य मार्गों और बाजारों में समयबद्ध तरीके से यातायात ड्यूटी होगी। हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए जागरूकता अभियान चलेगा। विद्यालयों, महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा के कार्यक्रम होंगे। पुलिसकर्मियों को आम जनता से शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में एएसपी अनन्त चंद्रशेखर, एएसपी दिगम्बर कुशवाहा और ट्रैफिक इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश मौजूद थे।