अंकित श्रीवास्तव | जौनपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जौनपुर के पवारा थाना क्षेत्र के करौंदा गांव में जमीन विवाद में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। रमाकांत पटेल की पत्नी सुशीला ने न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना 22 जून की है। सुशीला के पड़ोसी और देवर भानू प्रताप पटेल और गुलाब चंद्र पटेल ने अपनी पत्नियों फूलपत्ती और सुशीला के साथ उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। आरोपियों ने जमीन पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया था।
सुशीला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को लाठी-डंडे और सरिया से पीट दिया। आरोपियों ने सुशीला के सोने का लॉकेट और कर्णफूल भी छीन लिए। उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता ने पहले थाने में शिकायत की। कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय का रुख किया। न्यायालय के आदेश पर पवारा थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के अनुसार मामले की जांच चल रही है।