अंधेरी देवरी के दो सरकारी स्कूलों के 8 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है।
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल अंधेरी देवरी के 8 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाई है।
.
जिला स्तरीय साइक्लिंग ट्रेक प्रतियोगिता में रुस्तम काठात ने अंडर-17 वर्ग में 500 मीटर टाइम ट्रायल और 2 किमी इंडिविजुअल परस्यूट में स्थान बनाया। बलवीर सिंह ने अंडर-19 वर्ग में 1 किमी टाइम ट्रायल और 4 किमी इंडिविजुअल परस्यूट में जगह बनाई। उज्ज्वल सिंह रावत द्वितीय और आरिफ काठात तृतीय स्थान पर रहे।
हैंडबॉल में सुरेन्द्र सिंह रावत और समीर खान का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ। ये खिलाड़ी जयपुर और चित्तौड़गढ़ में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
बालिका स्कूल से अंडर-19 में सपना रावत और अंडर-17 में अनीशा खान का राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। दोनों खिलाड़ी सीकर जिले के खाटूश्याम में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
प्रधानाचार्य भगवान सहाय जारोडिया और चन्द्र प्रकाश पारीक ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, शारीरिक शिक्षक रश्मि गुर्जर, रेनु सैनी और स्कूल स्टाफ के मार्गदर्शन को दिया।